Home राजनीति BM Sandeep Angadia Cash Scandal CCTV Footage Video | गुजरात इलेक्शन से...

BM Sandeep Angadia Cash Scandal CCTV Footage Video | गुजरात इलेक्शन से पहले ‘कैश कांड’ में फंसे कांग्रेस के बड़े नेता बीएम संदीप आंगड़िया!

नमस्कार दोस्तों, गुजरात से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में पहले चरण की वोटिंग से महज एक सप्ताह पहले कांग्रेस पार्टी कैशकांड (Cash Scandal) में घिर गई है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक सूरत पुलिस ने 75 लाख रुपए क्या इसके साथ एक गाड़ी को जब किया है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बीएम संदीप आंगड़िया पर आरोप लगे है की उन पैसों को वह लेने पहुंचे थे। लेकिन मौके पर पुलिस पहुंची तो वह सब कुछ छोड़ कर वहां से भागने लगे। नेता का सड़क पर भागते हुए एक वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Taapsee Pannu Movie Blurr OTT Release Date Details | इस इस दिन इस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी अपकमिंग फिल्म, जाने स्टार कास्ट !

Congress leader BM Sandeep Angadia trapped in 'cash scandal' before Gujarat elections 2022 | Rs. 75 lakh Cash Recovered in Surat CCTV Footage Video | BM Sandeep Angadia Cash Scandal CCTV Footage Video

BM Sandeep Angadia Cash Scandal CCTV Footage Video

सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने बयान दिया है कि वीडियो में दिखाई दे रहा है शख्स बीएम संदीप आंगड़िया नहीं बल्कि कोई अन्य युवक है। लेकिन सूरत पुलिस ने कई पुख्ता सबूत जुटाए हैं, जिससे वह स्पष्ट होता है कि वीडियो में दिखाई दे रहा है व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि संदीप ही है। स्थानीय पुलिस, इनकम टैक्स और ईडी मामले की जांच में जुटी है।

गुजरात इलेक्शन से पहले ‘कैश कांड’ में फंसे कांग्रेस के बड़े नेता बीएम संदीप आंगड़िया!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना मंगलवार देर रात की है। युवा कांग्रेस के एक नेता उदय गुर्जर पकड़े भी गए हैं, जो राजस्थान से हैं।  गिरफ्तारी के बाद उस युवा नेता ने इस बात को स्वीकार किया है कि बीएम संदीप उनके साथ थे। यही नहीं पुलिस को सबूत के तौर पर जप्त की गई कार में से संदीप का आधार कार्ड भी मिला है। फिलहाल खबरिया सामने आ रही है कि कांग्रेस पार्टी के नेता बीएम संदीप आंगड़िया फरार है। भारतीय जनता पार्टी इस घटना के सामने आने के बाद एक्टिव हो गई है और भाजपा ने सवाल किया है कि बीएम संदीप यदि मौके पर नहीं थे तो अब तक सामने क्यों नहीं आ रहे हैं? वह पुलिस से भाग क्यों रहे हैं?

कौन है बीएम संदीप आंगड़िया जिनका भागते हुए वीडियो वायरल हो रहा है ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएम संदीप आंगड़िया  कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता है, वह राष्ट्रीय सचिव के साथ-साथ गुजरात के सह प्रभारी भी हैं। बताया जाता है कि वह सूरत इलाके में काफी एक्टिव है। लेकिन अब उनका नाम सीधा कैश कांड (Cash Scandal) से जुड़ गया है, जिसके चलते उन पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर आक्रमक हो गई है। संभवत इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को गुजरात इलेक्शन में भुगतना पड़ सकता है। सूरत पुलिस चश्मदीदों, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन जैसे सबूत जुटाने की बात कही जा रही है। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Kamal Haasan Health Update News in Hindi | अभिनेता कमल हासन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जाने कारण!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here