Home राजनीति भारत पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली मुलाकात रद्द

भारत पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली मुलाकात रद्द

भारत पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली मुलाकात रद्द: भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच मीटिंग के चंद घंटो के बाद भारत सरकार ने इसे रद्द करने का ऐलान कर दिया है| भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली मुलाकात के रद्द होने की सूचना विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पुष्टि की है|

भारत पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली मुलाकात रद्द

रवीश ने कहा की पाकिस्तान ने आतंकवादी बुरहान वानी पर स्टांप जारी कर आतंक को बढ़ावा दिया है| पाकिस्तान के इस कदम से साफ पता चलता है की पाक कभी सुधरने वाला नहीं है| दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात का फैसला पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के अनुरोध पर लिया गया था| लेकिन अब पाकिस्तानी पीएम के नापाक इरादों का चेहरा सामने आ गया है| उनकी ऐसी हरकत से अब उनसे बातचीत करने का कोई सवाल ही नहीं उठता|

दिल्ली कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय माकन के इस्तीफे की अटकले जोरो पर, कांग्रेस पार्टी ने किया इंकार

बता दें की भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के पीएम का अनुरोध स्वीकारते हुए दोनों देशों के बीच विदेह मंत्री स्तर की बातचीत का ऐलान किया था| लेकिन कुछ ही समय बाद हुई दो दर्दनाक घटनाओं के बाद इस मीटिंग को रद्द कर दिया गया है|

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था की दोनों देशों के विदेश मंत्री इस महीने के आखिर में मिलेंगे| उन्होंने पाकिस्तान के अनुरोध का हवाला देते हुए इस मुलाकात की मंजूरी की पुष्टि की थी| उन्होंने कहा था की यह सिर्फ मुलाकात होगी जिसका अभी एजेंडा तय होना बाकि है| केंद्र सरकार ने देश में आतंकवादियों के द्वारा जवानों की हत्या और पाक के खिलाफ बढ़ते आक्रोश के मद्देनजर इसे रद्द करने का निर्णय लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here