Home मनोरंजन फिल्म मोहल्ला अस्सी का फर्स्ट लुक हुआ जारी, जल्द रिलीज़ होगा ट्रेलर

फिल्म मोहल्ला अस्सी का फर्स्ट लुक हुआ जारी, जल्द रिलीज़ होगा ट्रेलर

फिल्म मोहल्ला अस्सी का फर्स्ट लुक हुआ जारी, जल्द रिलीज़ होगा ट्रेलर: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है| फर्स्ट लुक के जारी करने के साथ फिल्म की रिलीज़ होने की तारीख का भी ऐलान हो गया है| बता दें की मोहल्ला अस्सी बॉक्स ऑफिस पर 16 नवंबर को रिलीज़ होगी| इस फिल्म सनी की पत्नी के रोल में टीवी सीरियल की फेमस एक्ट्रेस साक्षी नजर आएँगी| इन दोनों के अलावा इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन में भी नजर आएँगे| फिल्म में बनारस की गलियों को दिखाया गया है और वहां की भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है| इस फिल्म सनी देओल पंडित की भूमिका में नजर आएँगे|

फिल्म मोहल्ला अस्सी का फर्स्ट लुक हुआ जारी, जल्द रिलीज़ होगा ट्रेलर

मोहल्ला अस्सी फर्स्ट लुक

इस फिल्म के 10 सीन पर सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची चलाई थी लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड के द्वारा कट किए 10 सीन में से 9 सीन को हटाने से मना कर दिया है| यही नहीं अदालत ने बोर्ड से कहा है की फिल्म को एक हफ्ते के अंदर ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ पास किया जाए न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने क्रॉसवर्ड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है| कंपनी ने फिल्म प्रमाणन अपीलीय अधिकरण (एफसीएटी) द्वारा पिछले साल नवंबर में दिए गए आदेश को चुनौती दी थी| एफसीएटी ने प्रदर्शन के लिये फिल्म को प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया था|

यह फिल्म चंद्रप्रकाश द्विवेदी के द्वारा निर्देशित है, जिसकी शूटिंग साल 2011 में शुरू हुई थी, लेकिन फिल्म के कुछ सीन लीक हो गए थे| दिल्ली हाईकोर्ट ने 30 जून 2015 को फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी| अदालत ने इसपर रोक लगाते हुए कहा की इससे धार्मिक भावनाएं आहात हो सकती है| क्रॉसवर्ड ने अपनी याचिका में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के 14 जून 2016 और एफसीएटी के 24 नवंबर 2016 के आदेश को चुनौती दी थी|

बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सीबीएफसी ने उसे फिल्म प्रदर्शित करने के लिये प्रमाण पत्र जारी करने से मना कर दिया गया था जबकि एफसीएटी ने फिल्म में 10 कट करने को कहा था. एफसीएटी ने कहा था कि इसके बाद अधिकरण इसकी समीक्षा करेगा और मामले पर पुनर्विचार करेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here