Home राजनीति BJP जल्द करेगी गोवा के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, सीएम...

BJP जल्द करेगी गोवा के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, सीएम पद की रेस में प्रमोद सावंत सबसे आगे

BJP जल्द करेगी गोवा के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, सीएम पद की रेस में प्रमोद सावंत सबसे आगे: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया| उनके निधन के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक संकट भी गहरा गया है| गोवा में सियासी संकट के बीच सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बीजेपी गोवा गोवा के नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया और जल्द ही आधिकारिक तौर पर गोवा के नए सीएम के नाम का ऐलान जल्द ही करेगी| ऐसी खबरें है की गोवा के नए सीएम प्रमोद सावंत बनाए जा सकते है| फ़िलहाल सावंत गोवा विधानसभा में स्पीकर के पद पर है|

BJP जल्द करेगी गोवा के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, सीएम पद की रेस में प्रमोद सावंत सबसे आगे

गोवा के नए मुख्यमंत्री

बीजेपी पार्टी की तरफ से गोवा के नए मुख्यमंत्री के लिए प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे के नाम सुझाए गए थे| जहां प्रमोद सावंत गोवा विधानसभा के स्पीकर है तो वही विश्वजीत राणे गोवा कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर है| वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है| सूत्रों की माने तो अंतिम मोहर प्रमोद सावंत के नाम पर लगना तय है| ऐसा इसलिए भी क्योंकि गोवा की राजनीति में सावंत की मजबूत पकड़ है|

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने गोवा के गवर्नर से मिलकर गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया है| कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया| कांग्रेस पार्टी ने मनोहर पर्रिकर की तबियत ज्यादा खबर होने पर शनिवार को ही दावा पेश किया था| पार्टी ने यह भी आरोप लगाया की राज्यपाल ने राज्यपाल ने न तो उनके पत्र का जवाब दिया और न ही उन्होंने मिलने का समय दिया|

Manohar Parrikar Funeral Live Updates: पणजी पहुंचकर पीएम मोदी ने दी मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि

क्या है गोवा का सियासी गणित?
40 सीटों वाले गोवा विधानसभा की 3 सीटें फिलहाल खाली है, जिनपर 23 अप्रैल को उपचुनाव होना है. ऐसे में फिलहाल 37 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 19 सीटों का है. सत्तारूढ़ बीजेपी (12) के पास महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी (3) गोवा फॉरवर्ड पार्टी (3) और 3 निर्दलीय समेत 21 विधायकों का समर्थन है. जबकि, कांग्रेस के पास 14 विधायक हैं. ऐसे में अगर बीजेपी के सहयोगी दलों का एक भी विधायक झटका देता है, तो बीजेपी गोवा में सरकार गिर सकती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here