Home राजनीति AAP ने जारी किया गारंटी कार्ड, CM केजरीवाल ने किए दिल्ली की...

AAP ने जारी किया गारंटी कार्ड, CM केजरीवाल ने किए दिल्ली की जनता से 10 वादे

AAP ने जारी किया गारंटी कार्ड, CM केजरीवाल ने किए दिल्ली की जनता से 10 वादे: दिल्ली विधानसभा चुनाव दिन प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है। दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां एक से बढ़कर एक लोक लुभावने वादे कर रही है और अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने आज रविवार 19 जनवरी को गारंटी कार्ड जारी किया है। इस गारंटी कार्ड को दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने जारी किया है। जिसमे 10 वादे किये गए है। उन्होंने पार्टी का गारंटी कार्ड जारी करते हुए यह साफ़ किया की यह पार्टी के मैनिफेस्टो से अलग है। अब देखते है की AAP के गारंटी कार्ड में क्या वादे किए गए है।

AAP ने जारी किया गारंटी कार्ड, CM केजरीवाल ने किए दिल्ली की जनता से 10 वादे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इन दस कामों की गारंटी दी है। अब देखना होगा की दिल्ली की जनता केजरीवाल और उनके वादों पर कितना विश्वास करती है।

1. मैं दिल्ली की जनता से वादा कर रहा हूं कि हमारी सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी.

2. दिल्लीवासियों को 24 घंटे बिजली मिलेगी, 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी.’

3. दिल्ली में हर घर को 24 घंटे पीने का पानी मुफ्त मुहैया कराया जाएगा. हर महीने 20000 लीटर पानी मुफ्त पहले से दिया जा रहा है.

4. दिल्ली के हर बच्चे के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है. इस दिशा में हमारी सरकार लगातार कदम बढ़ा रही है.

5. दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के जरिए इलाज की समुचित सुविधा दी जा रही है और हमारी कोशिश है कि हम लगातार इसमें सुधार करें, इसके लिए तमाम कोशिशें जारी हैं.

6. आने वाले पांच वर्षों में दिल्ली में 11000 से ज्यादा बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी.

7. 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी मेट्रो लाइन भी चलाई जाएगी. महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलेगी.

8. वायु प्रदूषण 3 गुना घटाने का लक्ष्य रखा गया है. दो करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे. यमुना स्वच्छ और अविरल होगी. दिल्ली को पूरे और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ और सुंदर बनाएंगे.

9. सीसीटीवी कैमरा जेटलाइट और बस मार्शल के साथ साथ मोहल्ला मार्शल की भी तैनाती होगी. सभी कच्ची कॉलोनियों में पीने के पानी, सीवर, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी की सुविधा दी जाएगी.

Delhi BJP Candidates List 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली सूची

Delhi Congress Party Candidates List 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 54 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

AAP Candidates List 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 70 उम्मीदवारों की सूची

10. दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले को सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए पक्का मकान दिया जाएगा. ये मैनिफेस्टो नहीं उससे दो कदम आगे है. हमारा मैनिफेस्टो डिटेल में होगा, उसमें डॉक्टर, स्टूडेंट्स और सफाई कर्मचारियों के लिए बातें होंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here