ओला ड्राइवर ने महिला पैसेंजर से छेड़छाड़ कर, कपड़े उतरवाकर खींची फोटो: बेंगलुरु से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है| ऐप बेस्ड टेक्सी कंपनी ओला के कैब ड्राइवर ने एक 26 वर्षीय महिला पैसेंजर को बंदी बनाकर छेड़छाड़ कर, उसके कपड़े उतरवाकर फोटो खिंच व्हाट्सअप पर की शेयर|
आपको बता दें की यह घटना 1 जून शुक्रवार की है जब पीड़ित महिला जो पेशे से आर्किटेक्ट है घर से कैब बुक करके एयरपोर्ट जा रही थी| कैब ड्राइवर ने महिला को छोटे रास्ते से ले जाने के बहाने से कैब को बड़े रूट पर ले गया और एक सुनसान रास्ते में महिला के साथ बदसलूखी की| बता दें की इस घटना के दौरान महिला अकेली थी और मुंबई जाने के लिए काफी जल्दी में थी|
राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट 2018: RBSE 10वीं कक्षा परिणाम जल्द होंगे जारी
पीड़ित महिला ने पुलिस को जानकारी दी की ड्राइवर ने कार को एक सुनसान एरिया में रोक कर महिला के साथ छेड़छाड़ की| आरोपी ड्राइवर यही नहीं रुका, उसने अपने अन्य साथी को बुलाकर महिला ड्राइवर को गैंगरेप करने की भी धमकी दी| महिला ने आगे बताया की आरोपी ड्राइवर ने उसका गला भी दबाया और उसे जबरदस्ती कपडे उत्तारने के लिए मजबूर किया| आरोपी ड्राइवर ने महिला की निर्वस्त्र अवस्था में फोटो खिंच कर व्हाट्सप्प पर शेयर भी की|
बेंगलुरू के सीनियर पुलिस अधिकारी सीमंत कुमार सिंह ने बताया की- “महिला के ई-मेल के आधार पर हमने एफआईआर रजिस्टर कर ली है। महिला ने जिस तरह फौरन पुलिस को बहादुरी पूर्वक पुलिस को सूचना दी उसके लिए हम उसकी तारीफ करते हैं।”
Apple WWDC 2018: iOS 12 का हुआ ऐलान, एक साथ इतने लोगों को करें वीडियो कॉल
पुलिस ने आरोपी ड्राईवर अरूण वी को घटना की जानकारी मिलने के तीन घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। सीमंत सिंह ने बताया कि हमने ओला कैब को भी इस बारे में नोटिस जारी किया कि ड्राईवर का पुलिस वैरिफिकेशन क्यों नहीं करवाया गया था।
We regret the unfortunate experience the customer had. We’ve zero tolerance for such incidents&driver’s been blacklisted. Safety of customers our top priority. We’re extending full support to police in probe: Ola spox on Ola driver arrested for molesting woman passenger in K’taka pic.twitter.com/dm5XxXyYpI
— ANI (@ANI) June 5, 2018
उधर, इस मामले पर ओला के प्रवक्ता ने कहा- “महिला पैसेंजर के साथ हुई बदसलूकी पर हमें दुःख है। ऐसी घटना के लिए कंपनी जीरो टोलरेंस की नीति है और ड्राईवर को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। हमारे पैसेंजर की सुरक्षा सर्वोपरि है। हम पुलिस जांच में पूरी मदद कर रहे हैं।”