Delhi Violence & CAA Protest: राजधानी दिल्ली का जाफराबाद, मौजपुर और भजनपुरा इलाका इस समय हिंसा और आगजनी से सुलग रहा है। कल यानि 24 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोधियों और समर्थकों के बीच भयंकर हिंसा हमें देखने को मिली। इस हिंसा में कई दुकानों, गाड़ियों, को लूटा गया साथी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें जला भी दिया। इस हिंसा की सोशल मीडिया पर कई वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन सभी वीडियो में से एक वीडियो जो सबसे अधिक वायरल हो रही है। जिसमें एक आदमी सरेआम पुलिस के सामने गोलियां चलाते दिख रहा है। आदमी के सामने एक पुलिस वाला खड़ा होता है, लेकिन इसके बावजूद व्यक्ति गोलिया चलाना नहीं रोकता, हद तो वहां हो जाती है जब वह व्यक्ति पुलिस पर बंदूक तान देता है। शुरुआती रिपोर्ट में यह निकलकर सामने आ रहा है कि इस व्यक्ति ने कुल 8 गोलियां हवा में फायर की है।
CAA Protest News Updates: अब तक गई 7 लोगो की जान, 60+ घायल
फायरिंग करने वाला व्यक्ति कौन है ?
सोशल मीडिया हो या फिर न्यूज़ चैनल सभी पर यह सवाल उठाए जा रहे हैं, की आखिर गोली चलाने वाला व्यक्ति कौन है। इससे पहले आपको यह बता दे कि गोली चलाने वाले व्यक्ति को देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस व्यक्ति का नाम शाहरुख बताया जा रहा है, जो जाफराबाद-मौजपुर इलाके में रहता है। पुलिस शाहरुख से पूछताछ कर रही है।
CAA Protest News Updates: अब तक गई 7 लोगो की जान, 60+ घायल
Another angle same truth
His name is Shahruk and he is a Terrorist.#ShahrukhMuslimTerrorist #IslamicTerrorism #IslamicJihad pic.twitter.com/Xp1BlmSjt6— Hindu_Rastra (@iammandir) February 24, 2020
अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि शाहरुख CAA के खिलास दर्शन में शामिल था, या फिर समर्थन में, इस बात की पुष्टि पूछताछ के बाद हो पाएगी। लेकिन इससे पहले लोग गाने लगे हैं कि यह एक मुस्लिम था जोकि CAA के खिलाफ में प्रदर्शन कर रहा था। ट्विटर पर #ShahrukhMuslimTerrorist हैशटैग ट्रेन में चल रहा है।हम किसी का भी समर्थन नहीं करते पुलिस के बयान आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि वे किस के समर्थन में था। CAA प्रोटेस्ट से जुड़ी खबर जाने के लिए हमेशा बनी रहे।
CAA Protest News Updates: अब तक गई 7 लोगो की जान, 60+ घायल