Home भारत पिता कोस्टगार्ड से रिटायर्ड IG और बेटा निकला चोर, दिल्ली की अजीब...

पिता कोस्टगार्ड से रिटायर्ड IG और बेटा निकला चोर, दिल्ली की अजीब लेकिन सच्ची घटना

पिता कोस्टगार्ड से रिटायर्ड IG और बेटा निकला चोर, दिल्ली की अजीब लेकिन सच्ची घटना:दिल्ली पुलिस ने 54 साल के एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कहने को तो करोड़पति है लेकिन चोरियां करता है| इस व्यक्ति ने कुछ ही समय पहले दिल्ली के नेशनल म्यूज़ियम से एक पाषाणकाल के पत्थर के औज़ार की रेप्लिका की चोरी की थी| मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति 24 जून को नेशनल म्यूज़ियम में बड़ी ही चालाकी से घुसा और फिर एक प्राचीन पत्थर के औजार की रेप्लिका को चुरा लिया|

पिता कोस्टगार्ड से रिटायर्ड IG और बेटा निकला चोर, दिल्ली की अजीब लेकिन सच्ची घटना

जब इस व्यक्ति ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया तब पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में इसकी यह करतूत कैद हो गई| पुलिस की जाँच में पता चला की यह व्यक्ति हरियाणा के पटौदी का रहने वाला है जिसका नाम उदय रात्रा है| पुलिस ने कल रात को इस व्यक्ति को घर से गिरफ्तार कर लिया और घर से चोरी की हुई रेप्लिका भी बरामद कर ली|

देश में दवाओं की कीमतें तय कर सकती है केंद्र सरकार

इस मामले पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी मधुर वर्मा ने जानकारी दी की चोरी हुई रेप्लिका तकरीबन ढाई लाख साल पुरानी है और साल 2014 में ही ब्रिटेन से नेशनल म्यूज़ियम में आई थी| इस रेप्लिका का एक ऐतिहासिक महत्व है| पुलिस के मुताबिक उदय के पिता कोस्टगार्ड से रिटायर्ड आईजी है और उदय अपने पिता के साथ हरियाणा के पटौदी में एक बड़े ही आलिशान बंगले में रहता है|

गणतंत्र दिवस 2019 में मुख्‍य अतिथि के तौर पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप हो सकते है शामिल

उदय साल 1985 से 2005 तक इंग्लैंड में रहा है, लेकिन किसी वजह से उसे भारत वापिस भेज दिया गया था| यह एक बेहद ही शर्मनाक घटना है| जहां एक पिता एक इतने बड़े पद पर रह चूका है तो वही उसका बेटा चोरी करता हुआ पकड़ा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here