Corona Virus Affected Holi 2020: विश्व भर में इन दिनों सबसे अधिक चर्चा का विषय कोरोना वायरस बना हुआ है, कोरोनावायरस ने अब भारत में भी अपनी दस्तक दे दी है। पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर लोगों के दिल में खौफ बस गया है। होली आने में केवल अब कुछ ही दिन बाकी है लेकिन कोरोना वायरस के चलते होली के रंग फीके पड़ रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कर सभी को नसीहत दी है कि भीलवाड़ा इलाकों से दूर रहे, और होली की समारोह में शामिल ना होए, साथ ही साथ नरेंद्र मोदी खुद इस वर्ष किसी भी होली समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं। नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी किसी भी होली कार्यक्रम का हिस्सा नहीं लेने वाले।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को और साथियों को होली के किसी भी समारोह में शामिल होने से मना किया है और एतिहात बरतने के लिए कहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि केवल भारतीय जनता पार्टी के नेता ही नहीं बल्कि सभी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लोग किसी भी होली समारोह में न शामिल होने का मन बना लिया है। भारत सरकार की ओर से भी लोगों को सुरक्षा बरतने की नसीहत दी है। इसी प्रकार राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी पार्टी के सभी नेताओ को होली समारोह में शामिल ना होने के लिए कहा है।
Corona Virus Treatment By Alcohol: शराब बचा सकती है आपकी जान ? जाने पूरा सच
PM Narendra Modi, Amit Shah, Arvind Kejriwal Tweet
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करके लिखते हैं कि “दुनिया भर के विशेषज्ञों ने COVID-19 उपन्यास कोरोनावायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है। इसलिए, इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है”
Experts across the world have advised to reduce mass gatherings to avoid the spread of COVID-19 Novel Coronavirus. Hence, this year I have decided not to participate in any Holi Milan programme.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2020
भारतीय जनता पार्टी के गृहमंत्री अमित शाह ट्वीट करके लिखते हैं कि “हम भारतीयों के लिए होली एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है लेकिन कोरोनावायरस के मद्देनजर, मैंने इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है”
Holi is a very important festival for we Indians but in the wake of Coronavirus, i have decided not to participate in any Holi Milan celebration this year.
I also appeal everyone to avoid public gatherings and take a good care of yourself & your family.
— Amit Shah (@AmitShah) March 4, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्वीट कर कर लिखते हैं और साथ ही एक वीडियो भी शेयर करते है। इसे आप निचे देखे सकते है।
दिल्ली में हुई हिंसा और कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हो रही परिस्थितियों की वजह से मैं इस वर्ष होली का त्यौहार नहीं मनाऊँगा।
हिंसा में बहुत लोगों को जान-माल का नुक़सान हुआ है,लोग कष्ट में हैं,ऐसे में ना तो मैं और ना ही कोई मंत्री या विधायक होली का त्यौहार मनाएँगे: @ArvindKejriwal pic.twitter.com/HtfHNSWGGe— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) March 4, 2020
Dekh News की और आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं इसके अलावा हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि होली पर घर से बाहर ना निकले और भीड़-भाड़ इलाके से दूरी बनाए रखें। देश और दुनिया साथी साथ कोरोनावायरस से संबंधित खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Corona Virus Treatment By Alcohol: शराब बचा सकती है आपकी जान ? जाने पूरा सच