Home भारत पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान से 15 लोगों की मौत, कई घायल

पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान से 15 लोगों की मौत, कई घायल

पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान से 15 लोगों की मौत, कई घायल: उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में आंधी-तूफान का कहर का प्रकोप जारी है| बता दें की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते शुक्रवार को आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला है| रात के समय चली धूल भरी आंधी से 15 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की भी खबरे है| हवा के साथ हुई बारिश से कई पेड़ और होर्डिंग्स गिरने की खबरे है|

पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान से 15 लोगों की मौत, कई घायल

मीडिया न्यूज़ के मुताबिक मुरादाबाद में सात, संभल में तीन और मेरठ और मुजफ्फरनगर में दो-दो और अमरोहा में एक की मौत हो गई है| अभी यह आंकड़ा ओर भी बढ़ सकता है| बता दें की राहत आयुक्त ने सभी प्रभावित जिलों में नुकसान का आंकलन करने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

राजस्थान बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018: RBSE 12वीं कक्षा आर्ट्स के परिणाम घोषित

मुजफ्फरनगर में भी आंधी से फसलों को भारी नुकसान हुआ है, मेरठ में भी आंधी का प्रकोप देखने को मिला है, देर रात आई आंधी से कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई, आंधी तूफ़ान से लाखों के नुकसान खबर है। मौसम विभाग का कहना है कि ये परेशानी अभी रुकने वाली नहीं है, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ घंटों में आंधी-बारिश आने की संभावना है।

चौथी तिमाही में विकास दर में 0.7 फीसदी की उछाल, बढ़कर इतनी हुई विकास दर

तेज बारिश के कारण शुक्रवार को उत्तराखंड के नैनीताल और पिथौरागढ़ में बादल फटा, जिसके कारण कई घरों और दुकानों में मलबा घुस गया। गढ़वाल में केदारनाथ धाम में भी तेज बारिश हुई हैं। तेज बारिश के कारण रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड हाईवे पर लम्बा जाम लग गया।

कल देर श्याम दिल्ली और एनसीआर में तेज आंधी-तूफान आने से लोगों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here