हेलो दोस्तों नमस्कार, इस कोरोना काल में इस महामारी ने अपना प्रकोप पूरे विश्व में फैला रखा है, लेकिन इसी बिच एक और बीमारी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जी हां दोस्त आपको बता दे की कानपुर में कोरोना का इलाज कराकर घर लौटे मरीजों पर ब्लैक फंगस (Black Fungus) का खतरा मंडराने लगा है। जिन लोगों के ब्लैक फंगस हो रहा है उन मरीजों के नाक से खून निकलता है, और साथ ही आंखों पर सूजन आ जाती है। इसके अलावा मरीज को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगती है, कुछ मरीजों की आंख की रोशनी धीरे-धीरे खत्म भी होने लगती है। इस नई बीमारी से ग्रस्त 50 लोग सामने आ चुके हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ब्लैक फंगस से ग्रस्त मरीजों की संख्या अधिक है। अभी कोई पुख्ता जानाकरी इस बीमारी को लेकर सामने नहीं आई है, और शुरुआती लक्षण भी स्पष्ट नहीं हो पाए है।
ऑक्सीजन लेवल कम होने पर क्या करे | What to Do When the Oxygen Level is Low in Hindi
What is Black Fungus in Hindi | ब्लैक फंगस क्या है?
लेकिन ब्लैक फंगस से ग्रस्त मरीजों में एक समानता पाई गई की उन्हें मधुमेह था, और उन्हें पहले कोरोनावायरस हो चुका है। कोरोना के इलाज के दौरान इन्हें हाई पॉवर एस्ट्रॉयड भी दिया गया था। लेकिन इसके बाद मरीज के नाक में से रक्त बहने लगा। लखनऊ के सीनियर ईएनटी सर्जन डॉ. देवेंद्र लालचंदानी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके पास अब तक इस बीमारी से ग्रस्त 7 मरीज़ आचुके है, और उन सभी को पहले करोना हो चुका है, इन सभी मरीजों में ब्लैक फंगस के शुरुआती लक्षण दिखाई दे रहे हैं इन सभी का इलाज हॉस्पिटल में क्या जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आईएमए उपाध्यक्ष सीनियर ईएनटी सर्जन डॉ. ब्रजेंद्र शुुक्ला ने बताया कि वह अभी तक ब्लैक फंगस के आठ रोगी देख चुके हैं।
High Blood Pressure: ये 5 घरेलू उपाय तुरंत बढ़े ब्लड प्रेशर को तुरंत कम कर सकते है
Symptoms, Precautions & Treatment
डॉ. ब्रजेंद्र शुुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ब्लैक फंगस से ग्रस्त एक मरीज की आंखों की रोशनी मे समस्या देखने को मिली, जिसके बाद मरीज को नेत्ररोग विशेषज्ञ के पास भेजा गया। इन डॉक्टर का भी यही मानना है कि इन सभी मरीजों को पहले करोना हो चुका है, इसी प्रकार अलग-अलग हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के मामले देखने को मिल रहे हैं, अभी तक कुल 50 मामले ऐसे सामने आ चुके हैं जिन्हे ब्लैक फंगस (Black Fungus) हुआ है।
क्या हमें डरना चाहिए ?
डॉक्टरों का कहना है कि वैसे तो ब्लैक फंगस एक आम संक्रमण है, यह हवा में रहता है। सांस के द्वारा लोगों की नाक में यह ब्लैक फंगस उनके शरीर में चला जाता है। जिस किसी व्यक्ति की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उसे यह अपना शिकार जल्दी बनाता है। यह संक्रमण होने के बाद सबसे पहले नाक से लगातार बदबूदार पानी आता है। फिर खून आने लगता है। साथ ही सिरदर्द होता है। समय रहते हुए इलाज कर लिया जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। यह एक सामान्य बीमारी है इससे आप को डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आपको सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए चेहरे पर मास्क और समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
जानिए! आखिर क्यों आती हैं कुछ औरतों को दाढ़ी-मूछें