Home हेल्थ अंडे खाने से कम होता है हार्ट स्ट्रोक्स के चांसेस

अंडे खाने से कम होता है हार्ट स्ट्रोक्स के चांसेस

अंडा खाना यूं तो सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है लेकिन अंडा खाने का ये फायदा शायद ही आपने पहले कभी सुना हो।

Egg

स्‍ट्रोक का खतरा कम

एक नए शोध में यह सामने आई है कि प्रोटीन जैसे न्यूट्रिशंस से भरपूर अंडे का नियमित रूप से हर दिन सेवन करने पर स्ट्रोक का खतरा 12 प्रतिशत तक कम हो सकता है।

एक अंडे में होते हैं इतने सारे न्‍यूट्रिशंस

शोध में बताया गया है कि एक अंडे में विटामिन ई, डी और ए के साथ ही हाई क्वालिटी प्रोटीन की छह ग्राम मात्रा, एंटीऑक्सीडेंट लुटिन और जिएक्सानथिन होता है।

टेंशन और सूजन भी कम करता है अंडा

अमेरिका में एपिडस्टाट ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख शोधकर्ता डोमिनिक अलेक्जेंडर ने कहा, “अंडों के अंदर कई पॉजिटिव न्यूट्रिशंस होते हैं। इसमें टेंशन और सूजन कम करने वाला

एंटीऑक्सीडेंट शामिल होते हैं। यह प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत है।”

33 साल की रिसर्च से निकले नतीजे

इस शोध के लिए शोधकर्ताओं की टीम ने 1982 और 2015 के बीच किए गए शोधों की फिर से व्यवस्थित समीक्षा की और विश्लेषण किया।

शोधकर्ताओं ने 2,76,000 प्रतिभागियों में कोरोनरी हार्ट प्रॉब्लम और अंडे के सेवन साथ ही 3,08,000 प्रतिभागियों के बीच स्ट्रोक और अंडे के सेवन का मूल्यांकन किया। इस शोध को अमेरिकन कॉलेज ऑफ न्यूट्रीशन की पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here