Narendra Modi govt ने जो AgWA Ventilators Covid 19 मरीजों के लिए खरीदे वह निकले खराब ? मुंबई के दो अस्पतालों में PM CARES के तहत बने AgVA वेंटिलेटर्स पर जब कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों को इन वेंटिलेटर पर रखा गया तो कुछ मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे कुल 81 वेंटिलेटर निकलकर सामने आए जीने अस्पताल ने कंपनी को वापस लौटा दिए है। आगे हम आपको बताएंगे कि इन वेंटीलेटर में आखिरकार क्या दिक्कत थी और इस पर डॉक्टर और कंपनी के अधिकारियों ने क्या टिप्पणी दी है। जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और जानते हैं।
कहां की घटना है?
पहले हम जान लेते आखिरकार यह घटना कहां की है, तो आपको बता दें कि यह घटना मुंबई के जेजे अस्पताल और सेंट जॉर्ज अस्पताल की है। यहां पर PM CARES के तहत बनाए गए AgVa वेंटिलेटर एक NGO ने दान में दिए। लेकिन आज जो खबर सामने आए इसमें बताया गया कि मई के महीने में डोनेट किए गए वेंटिलेटर मशीन कोरोनावायरस के मरीजों के लिए किसी प्रकार से लाभदायक साबित नहीं हुई। सेंट जॉर्ज अस्पताल में 39 वेंटिलेटर भेजी गई थी और जेजे अस्पताल में गए 42 वेंटिलेटर भेजे गए थे जो खराब निकले। 19 जून को अस्पताल के डॉक्टरों ने बयान दिया कि इन वेंटीलेटर के टेस्ट में ऑक्सीजन सप्लाई में 10% की कमी देखने को मिली वहीं दूसरी ओर एक वेंटिलेटर तो पावर देते ही तकरीबन 5 मिनट में फेल हो गया। और जब आईसीयू के मरीजों को इन AgVA वेंटिलेटर पर डाला गया,तो कोरोनावायरस मरीज के शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कोई बढ़त नहीं देखने को मिली।
लेकिन वहीं दूसरी ओर जब इन्हीं मरीजों को दूसरे वेंटिलेटर पर रखा गया, तो उन कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का ऑक्सीजन लेवल तुरंत बढ़ गया।
इस मामले पर वेंटिलेटर बनाने वाली कम्पनी का क्या कहना है?
इन वेंटीलेटर को बनाने वाली कंपनी AgVa हेल्थकेयर अपने बयान में कहा कि उनके बनाए गए वेंटिलेटर पूरी तरह से ठीक हैं और ICU के पेशेंट्स के लिए एकदम मुफ़ीद हैं। साथी कंपनी के बयान में कहा गया कि सेंट जॉर्ज अस्पताल को जो वेंटिलेटर दिए गए तो उन्होंने अपग्रेड वर्जन की मांग की थी, और इन वेंटीलेटर में काफी कुछ ऑटोमेटिक है, यानी कंपनी का मानना है कि उनके वेंटिलेटर खराब नहीं है। अब यह देखना होगा कि कंपनी और सरकार इस समस्या का कैसे समाधान निकालते हैं। कोरोनावायरस और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।400