नमस्कार दोस्तों, झारखंड के रांची से दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के जगन्नाथ चौक के समीप एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, आग लगने के कारण दुकान में मौजूद कर्मचारी जिंदा जल गया। बता दे की यह दुखद घटना गुरुवार को अहले सुबह उस समय घटी, जब मजदूर दुकान के स्टोर रूम में सोया हुआ था। मृतक युवक की पहचान बबलू महतो के रूप में हुई है, जो पुरूलिया का रहने वाला था। पेशे से वह एक मिठाई कारीगर था।
Youth Dies After Being Burnt Alive in Ranchi
मृतक युवक अपने भाई के साथ रंजन के होटल में काम किया करता था। दो दिन पहले ही धन रोपनी को लेकर वह अपने भाई के साथ घर जाने वाला था, लेकिन किसी कारणवश वह जा नहीं पाया, और उसका भाई गांव चला गया। रांची के धुर्वा थाना प्रभारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बबलू मेहता दुकान के अंदर एक स्टोर रूम में सो रहा था, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमे जलकर बबलू की मृत्यु हो गई। पुलिस ने आशंका जताई है कि दुआ उठने के कारण बबलू बेहोश हो गया था, इसी दौरान आग फैल गई जिसमें वह जिंदा जल गया और उसकी मृत्यु हो गई।
रांची में दुकान में लगी भीषण आग, स्टोर रूम में सोया कर्मचारी जिंदा जल गया
गुरुवार की सुबह लोगों ने देखा की दुकान में आग लग रही है, जिसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस और दमकल विभाग में मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया, मृतक युवक के शव को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। रांची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि जगन्नाथपुर चौक के समीप रंजन नामक व्यक्ति का एक होटल है। इस होटल के सामने रंजन की एक दुकान भी मौजूद है, वही पर होटल के समान और होटल कर्मियों के रहने का व्यवस्था मौजूद है। बबलू समेत अन्य कर्मी भी उसी दुकान में सोया करते थे। लेकिन जिस दिन यह हादसा हुआ उस समय दुकान में बबलू अकेला मौजूद था। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।