नमस्कार दोस्तों, कनाडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खबर के अनुसार भारतीय मूल के कनाडाई बिजनेसमैन रिपुदमन सिंह मलिक (Ripudaman Singh Malik Murder Case) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आपको बता दे 1985 में हुए एयर इंडिया बम विस्फोट में उनका नाम सामने आया था, लेकिन उनको इस मामले में बरी कर दिया था। केस में बरी होने से पहले उन्होंने जेल में चार साल गुजरा था। आइए जानते है पूरा मामला।
Who Was Ripudaman Singh Malik Murder Case News in Hindi
कनाडा से एक हत्या का मामला सामने आया है जिसमें भारतीय मूल के कनाडाई बिजनेसमैन और सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक (Ripudaman Singh Malik Murder Case) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की बात करें तो या शुक्रवार सुबह 9:00 बजे की है जब आज सुबह अपने दफ्तर वाले थे उसी दौरान एक गोली लगी है और मौके पर लोगों की मौत हो गई। गोली लगने के बाद पुलिकर्मी ने उनको होश में लेन की कोशिश किया लेकिन गोली इतने पास से लगी थी की उनकी जान नहीं बच पाई। पुलिस को घटना स्थल से उनकी जली हुए कार बरामद हुई जो की हमलावरों द्वारा ही जला दी गई। 1985 में हुए बम हमले में उनका नाम सामने आया था, हालांकि 4 साल जेल की सजा होने का बाद उन्हें 2005 में रिहा कर दिया था।
रिपुदमन सिंह मलिक कौन थे | Who Was Ripudaman Singh Malik in Hindi
आपको बता दे रिपुदमन सिंह मलिक पंजाबी मूल के कनाडाई सिख थे। वे कनाडा में रहते थे और वहि बिजनेस करते थे। वह एक मजबूत सिख नेता थे। ऐसा माना जाता है की उन्होंने खालसा क्रेडिट यूनियन की स्थापना भी किया था। पिछले कुछ दिनों पहले उन्होंने भारत में दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, और आंध्र प्रदेश के तीर्थस्थलों की यात्रा भी किया था।
1985 एयर इंडिया बम विस्फोट में आया था नाम
आशंका जताई जा रही है की रिपुदमन सिंह मलिक कि हत्या (Ripudaman Singh Malik Murder Case) 1985 एयर इंडिया बम विस्फोट केस में आए नाम की वजह से हुई है। आपको बता दें एयर इंडिया विमान कनाडा से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इस बम विस्फोट की वजह से विमान के पायलट और क्रू सदस्यों समेत विमान में सवार सभी 331 यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हमले का आरोप रिपुदमन सिंह मलिक पर लगा था, जिसके बाद कनाडा में उनपर लम्बे समय तक केस चला था। उन्होंने इस केस के लिए 4 साल जेल में बिताया था, हालांकि 2005 में सबूतों की कमी की वजह से उन्हें रिहा कर दिया था।