Home सुर्खियां Who is Shelly Oberoi in Hindi | कौन है दिल्ली में AAP...

Who is Shelly Oberoi in Hindi | कौन है दिल्ली में AAP की पहली मेयर शैली ओबरॉय, जाने उम्र, शिक्षा, इत्यादि जानकरी!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कौन है शैली ओबरॉय (Who is Shelly Oberoi), आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) दिल्ली में AAP की पहली मेयर बन गई हैं। शैली ओबरॉय की उम्र 39 वर्ष है, शैली साल 2022 में पहली बार पार्षद चुनी गई थी। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में 5 साल के एमसीडी कार्यालय में पहला साल महिला मेयर के लिए आरक्षित होता है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद AAP के मेयर पद को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है।

Who Was Jansen Panettiere Death News in Hindi | कौन थे अभिनेता जानसेन पैनेटीयर जिन्होंने मशहूर वेब सीरीज़ में किया था काम!

Who is Shelly Oberoi in Hindi, Shelly Oberoi Kaun Hai, Who is AAP's First Mayor Shaili Oberoi in Delhi, Wiki, Bio, Age, Education, Family More Details in Hindi | कौन है दिल्ली में AAP की पहली मेयर शैली ओबरॉय?

Who is Shelly Oberoi in Hindi

आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार कौन है शैली ओबरॉय (Who is Shelly Oberoi)? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शैली ओबरॉय पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद का चुनाव जीतकर एमसीडी में पहुंची हैं।  बताया जाता है कि वह एक तेजतर्रार युवा नेता है, शैली की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने पीएचडी तक की पढ़ाई की है।

कौन है दिल्ली में AAP की पहली मेयर शैली ओबरॉय, जाने उम्र, शिक्षा, इत्यादि जानकरी!

शैली ओबरॉय आम आदमी पार्टी से जुड़ने से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की अस्टिटेंट प्रोफेसर थी, इसी के साथ वह इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन की लाइफटाइम मेंबर भी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SoMS) से पूरी की और  से दर्शनशास्त्र (Philosophy) में डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की है।

कितने वोटों के अंतर से हुई जीत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) पहली बार पार्षद और मेयर बनी है। मेयर की वोटिंग में शैली ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार दीपाली कपूर को 269 वोटों के अंतर से हराया है। आपको बता दें कि इस चुनाव में शैली को 9987 वोट मिले थे, और वही दीपाली कपूर को 9718  वोट हासिल हुए। राजनीतिक जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Who is Neha Singh Rathore Song UP Me Ka Ba Part-2? | कौन है नेहा सिंह राठौर जिसने योगी सरकार पर उठाये सवाल, सुने गाना !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here