Home सुर्खियां Who is Neha Singh Rathore Song UP Me Ka Ba Part-2? |...

Who is Neha Singh Rathore Song UP Me Ka Ba Part-2? | कौन है नेहा सिंह राठौर जिसने योगी सरकार पर उठाये सवाल, सुने गाना !

नमस्कार दोस्तों, इन दिनों सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर नाम काफी चर्चाओं में बना हुआ है, तो चलिए जानते हैं आखिरकार कौन है नेहा सिंह राठौर (Who is Neha Singh Rathore)? और नेहा सिंह राठौर सांग के गाने (Neha Singh Rathore Song) के बारे में। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  ‘का बा’ फेम गायिका नेहा सिंह राठौर वैसे तो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इस बार वह का बा पार्ट- 2 के चलते कानूनी लफड़े में फंस गई है, आपको बता दें कि नेहा ने अपने पार्ट 2 गाने में कानपुर में मां-बेटी के जलने वाली घटना से लेकर बुलडोजर कार्रवाई का जिक्र किया है। इसके बाद इस गाने के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस ने गायिका को नोटिस भेजा है और 7 सवालों के जवाब मांगे है, यह जवाब उन्हें 3 दिनों में देने है। यूपी पुलिस का कहना है कि इस गाने के माध्यम से गायिका ने तनाव फैलाने का प्रयास किया।

Hyderabad Dog Attack CCTV Footage Full Video Watch | 4 साल के बच्चे को कुत्तों के झुंड ने नोंच-नोंच कर मार डाला, खौफनाक वीडियो आया सामने!

Who is Neha Singh Rathore Song UP Me Ka Ba Part-2 | Neha Singh Rathore Latest News in Hindi | UP Main Ka Ba Neha Singh Rathore Part 2 Song Viral On Social Media | कौन है नेहा सिंह राठौर जिसने योगी सरकार पर उठाये सवाल, सुने गाना !
Neha Singh Rathore

Who is Neha Singh Rathore Song UP Me Ka Ba Part-2?

अगर अभी तक आपने नेहा सिंह राठौर का गाना का बा पार्ट- 2 (Neha Singh Rathore Song Ka Ba Part 2) नहीं सुना है तो नेहा ने अपने इस गाने में कानपुर अग्निकांड का जिक्र कर बोला, का बा? यूपी में का बा? मां-बेटी को आग में झोंका यूपी सरकार बा… इसी गाने में नेहा ने यूपी बुलडोजर मॉडल का भी जिक्र किया और कहा आग लगी तो जरिहें हिंदू-मुसलमान बा, ए बाबा यहि जाना अब्दुल के मकान बा? इसी तरह गाने में… लोकतंत्र को लेकर भी टिप्पणी कर नेहा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। आपको बता दे की अब इस गाने को विपक्षी पार्टियां काफी शेयर कर रही है और योगी सरकार पर निशाना साध रही है।

यूपी पुलिस द्वारा पूछे गए नेहा सिंह राठौड़ सवाल

1- वीडियो में आप स्वयं है या नहीं?

2- अगर आप वीडियो में खुद हैं तो बताए ये वीडियो आपके यूट्यूब अकाउंट और ट्विटर अकाउंट पर आपने खुद अपलोड किया था कि नहीं?

3- Neha Sing Rathore Channel यूट्यूब अकाउंट और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपका है कि नहीं? अगर हैं तो क्या ये आपके द्वारा ही इस्तेमाल किया जाता है?

4- वीडियो में गाया गाने के बोल क्या आपके द्वारा लिखे गए हैं या नहीं?

5- अगर ये गाना आपने खुद लिखा है तो क्या आप इसे प्रमाणित करती है या नहीं?

6- अगर ये गाना किसी और ने लिखा है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि करायी गई थी कि नहीं?

7- गाने के बोल से समाज में पड़ने वाले प्रभाव से आप अवगत है या नहीं?

कौन है नेहा सिंह राठौर जिसने योगी सरकार पर उठाये सवाल, सुने गाना !

आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर के वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां जिसमे समाजवादी पार्टी ने गायिका का समर्थन किया है, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से लिखा “यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा, यूपी में अगली बार बीजेपी बाहर बा.” अब यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Ola, Uber, Rapido Bike Taxi Ban in Delhi | दिल्ली में बाइक टैक्सी पर बैन के नियम क्या हैं, विस्तार में जाने पूरी खबर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here