Who is Qasem Soleimani: जनरल कासिम सुलेमानी कौन था? जिसकी मौत के बाद बढ़ा ईरान-अमेरिका के बीच तनाव: इन दिनों ईरान और अमेरिका के बीच काफी तनावपूर्ण स्तिथि बनी हुई है जिसकी वजह है अमेरिका के द्वारा हवाई हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या करना। सुलेमानी की मौत के बाद से खड़ी क्षेत्रों में स्तिथि बड़ी तनावपूर्ण बनी हुई है और युद्ध के हालत बनते नजर आ रहे है। एक तरफ अमेरिका के लिए सुलेमानी कट्टर दुश्मन था तो वही दूसरी तरफ ईरान के लिए वह काफी महत्पूर्ण हस्ती थे। आइए जानते है की कासिम सुलेमानी कौन थे? पश्चिमएशिया में उनका क्या रुतबा था और उनकी ईरान के लिए क्या किया?
जनरल कासिम सुलेमानी कौन था?
मिडिल ईस्ट में ईरान के प्रभाव को बढ़ाने में कासिम सुलेमानी का काफी बड़ा योगदान रहा है। ईरान के बढ़ते प्रभाव की वजह से अमेरिकी समर्थक देश सऊदी अरब और इस्राइल, को ईरान का मुकाबला करने में परेशानी आ रही थी। कासिम सुलेमानी को मारने के लिए कई बार कोशिश हुई लेकिन वह हर बार बचकर निकल गया। कई देशों की खुफिया एजेंसी उसके पीछे 20 सालों से पड़ी हुई थी।
इराक में सुलेमानी की काफी अहम भूमिका रही थी। इस्लामिक स्टेट के आतंक से बगदाद को बचाने के लिए उनके नेतृत्व में ही ईरान समर्थित फाॅर्स का निर्माण हुआ था। जिसका नाम पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स था। कासिम सुलेमानी अमेरिका के काफी पुराने दुश्मन थे। 1980 के दशक में ईरान और इराक के बीच हुई खूनी जंग में उन्होंने मुख्य रोल अदा किया। इस युद्ध में अमेरिका ने इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन को सपोर्ट किया था।
इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों का मुकाबला करने के लिए सुलेमानी ने कुर्द लड़कों और शिया मिलिशिया को एकजुट किया था। इराक में ईरान के समर्थन से तैयार पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स को जनरल सुलेमान ने ही तैयार किया था। कासिम सुलेमानी का मारा जाना ईरान के लिए एक बड़ा झटका है। ऐसा माना जाता है कि सुलेमानी ने हथियार बंद संगठन हिज्बुल्लाह, फिलीस्तीन में सक्रिय आतंकी संगठन हमास को समर्थन दिया था। सीरिया में बशर अल-असद सरकार को उनका समर्थन मिला हुआ था।
ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में एक हवाई हमले में मार गिराया था। सुलेमानी पर मिसाइल से हमला हुआ और उसके साथ करीब 8 लोगों भी मरे है। वहीं पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सिज (पीएमएफ) के डिप्टी कमांडर अबु महदी अल-मुहांदिस भी मारा गया है। जनरल कासिम को अमेरिका के बड़े दुश्मनों में शामिल किया जाता था।