Home शायरी होटल शायरी स्टेटस कोट्स: Hotel Shayari Status Quotes in Hindi for Management...

होटल शायरी स्टेटस कोट्स: Hotel Shayari Status Quotes in Hindi for Management & Services

Best Collection of Hotel Shayari Status Quotes in Hindi for Management & Services: होटल जाना तो हर किसी को पसंद होता है और वहां की सुविधाएं भी हर किसी को काफी अच्छी लगती है। आपको भी महीने या फिर दो महीने में एक अच्छे रेस्टोरेंट में जाने का मौका एक बार जरूर मिलता होगा। आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से बेहतरीन होटल शायरी, व्हाट्सएप स्टेटस लेकर आए हैं जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताने वाले हैं की होटल को हिंदी में क्या बोला जाता है। अगर आप भी यह सब जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिये।

Black and White Shayari Status Quotes in Hindi

Best Collection of Hotel Shayari Status Quotes in Hindi for Management & Service, होटल शायरी, होटल स्टेटस, होटल शायरी हिंदी, होटल स्टेटस हिंदी, Hotel Status, Hotel Shayari in Hindi

Hotel Shayari in Hindi

आपको बता दें की होटल को हिंदी मे विश्रामालय या सराय भी बोला जाता है। होटल एक ऐसी जगह होती है जहां पर आने जाने वाले लोगों को बढ़िया खाना खाने और रहने की सुविधा मिलती हैं। आजकल हमें होटलों में काफी तरह की सुविधाएं देखने को मिल जाती है जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था। आज बड़े शहरों में होटल का कारोबार काफी ज्यादा तेजी से चल रहा है। जब भी हम कहीं पर घूमने जाते हैं या फिर बिजनेस मीटिंग के लिए है बाहर जाते हैं तो हम किसी होटल में ही रुकते हैं।

हे ईश्वर, नेता बनाकर उस होटल में देना फेक,
जहाँ सूटकेस में ऑफर लेकर नेता आयें अनेक.

प्यार से सेकी माँ की रोटियां बिकती नही,
महँगे होटलों में खाता हूँ पर भूख मिटती नही.

गरीबों को गरीबी का एहसास दिलाया जाता है,
इसलिए हर देश में 5 स्टार होटल बनाया जाता है.

Hotel Status in Hindi

होटल में रहना कुछ दिन ही अच्छा लग सकता है,
पर घर में रहना उम्र भर बहुत अच्छा लगता है.

जिन्हें शादी करनी होती है वो घर वालों से मिलावाते है,
जिन्हें धोखा देना होता है वो गर्लफ्रेंड को होटल में ले जाते है.

माना होटल में रूकने पर डर नहीं लगता है,
कितना भी खूबसूरत बना लो पर वो घर नही लगता है.

राहत इंदौरी शेरो-शायरी गजल स्टेटस 

Hotel Quotes in Hindi

आज के जमाने में कई प्रकार की होटल उपलब्ध है जैसे कि 3 सितारा होटल और पांच सितारा होटल। जिस होटल के जितने ज्यादा सितारे होते हैं वहां पर इतनी ज्यादा अच्छी सुविधाएं देखने को मिलती है। आपको बता दें कि आज के जमाने में होटल का बिजनेस सबसे बढ़िया बिजनेस है क्योंकि इस में अच्छा खासा पैसा कमाने को मिल जाता है। पहले जमाने में आप लोगों जब भी बाहर जाते थे तो आपको होटल ढूंढने में काफी ज्यादा परेशानी होती थी। लेकिन आजकल आप ऑनलाइन ही एडवांस में होटल बुकिंग कर सकते हैं। इस कार्य के लिए ऑनलाइन काफी सारी वेबसाइट मौजूद है जहां से आप घर बैठे एडवांस में होटल बुकिंग कर सकते हैं।

इंसान की कैसी लीला है –
महँगे होटलों को गरीब बना सकता है,
पर बनने के बाद उसमें जा नही सकता है.

पांच सितारा होटल को बाहर से देखकर जितना खुश
गरीब हो जाते है, उतना खुश तो पैसा देकर उसमें रहने वाले
भी नही हो पाते है.

खूबसूरती का असली मजा दूर से ही लिया जाता है,
पास जाने पर तो कमियां नजर आने लगती है.

होटल स्टेटस

होटल में करने वाले ऐसे होने चाहिए,
कि उनके चेहरे से मुस्कुराहट चिपकी हो.

होटल में रूकने वाले भूल जाते है आपने क्या कहा और क्या किया,
मगर वो कभी नही भूल पाते है जो आपने उन्हें महूसस कराया है.

होटल इंडस्ट्री को धन्यवाद देना चाहिए,
कि अब गरीब लोग भी महाराजा रूम ले सकते है.

आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से एक से बढ़कर एक होटल पर शायरी, होटल पर स्टेटस, और होटल पर कोट्स लेकर आए हैं जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। अगर आपको भी हमारे यहां जानकारी पसंद आई है तो लाइक और शेयर करें और हमें कमेंट करके भी जरूर बताइएगा। जय हिंद।

कॉलिंग शायरी स्टेटस – Calling Shayari Status Quotes in Hindi 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here