नमस्कार दोस्तों, कल भारत के राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर पिंगली वेंकैया (Pingali Venkaiah) की जयंती है। स्वतंत्रता सेनानी जयंती के इस मौके पर कल नई दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मोदी सरकार की तरफ से एक बड़ी जानकारी दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिंगली द्वारा डिजाइन किए गए मूल ध्वज को इस कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा इसके साथ ही इस कार्यक्रम में पिंगली के परिवार को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेज दिया है। मोदी सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर पिंगली वेंकैया की स्मृति में 2 अगस्त को एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करेगी। यह डाक टिकट खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किया जाएगा। आइए जानते है कौन है पिंगली वेंकैया (Who Is Pingali Venkaiah)।
Who Is Pingali Venkayya in Hindi
कल केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर पिंगली वेंकैया की याद में एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी की जाएगी। स्वतंत्रता सेनानी की जयंती के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस डाक टिकट को जारी करेंगे। इस बात की जानकारी पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी के द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम में पिंगली वेंकैया द्वारा डिजाइन किए गए मूल ध्वज को भी प्रदर्शित किया जाएगा। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले इस कार्यक्रम में पिंगली के परिजनों को भी आमंत्रित किया है।
Remembering Indian freedom fighter and designer of Indian flag Pingali Venkayya on his death anniversary.
He was not only a freedom fighter but a staunch Gandhian, educationist, agriculturist, geologist, linguist, and writer. pic.twitter.com/XgFVhhaxuT
— Environment and Ecology for UPSC 🇮🇳 (@EnvirForUPSC) July 4, 2022
पिंगली का जीवन परिचय (Wiki & Bio)
पिंगली वेंकैया का जन्म 2 अगस्त, 1876 को मछलीपट्टनम में हुआ था। उन्हें भारत के राष्ट्रीय ध्वज डिजाइनर के रूप में जाना जाता है। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज की कई मॉडल डिजाइन किए थे। 1921 में, महात्मा गांधी ने विजयवाड़ा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक के दौरान उनके राष्ट्रीय ध्यज के मॉडलों में से एक डिजाइन को मंजूरी भी दी थी।
Paid tributes to Shri Pingali Venkayya garu – the designer of Indian national flag at his birth place, Bhatla Penumarru village, Machlipatnam in Andhra Pradesh. pic.twitter.com/VYiydzMP4H
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) July 31, 2022
भारत रत्न देने की मांग की जा रही है
देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में इमली के परिवार को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेज दिया है। इस कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके परिवार से बातचीत भी करेंगे। वही केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने कहा की पिंगली वेंकैया को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यानी भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग भी की जा रही है।
75th Year of Independence of India
किशन रेड्डी ने यह भी बताया कि इस बार भारत 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। तिरंगा यात्रा 3 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाएगी।