Home सुर्खियां Ola, Uber, Rapido Bike Taxi Ban in Delhi | दिल्ली में बाइक...

Ola, Uber, Rapido Bike Taxi Ban in Delhi | दिल्ली में बाइक टैक्सी पर बैन के नियम क्या हैं, विस्तार में जाने पूरी खबर!

नमस्कार दोस्तों, अगर आप दिल्ली वासी हैं और आप ऑफिस या किसी काम के लिए Bike Taxi का इस्तेमाल करते है, तो अब आपके लिए के बुरी खबर है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर अब बाइक टैक्सी (Ola, Uber, Rapido Bike Taxi) नहीं चलेंगी। आपको बता दे की  थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर एग्रीगेटर्स के लिए सरकार जल्द ही एक नई पॉलिसी लेकर आएगी। तो चलिए विस्तार में खबर को पढ़ते है और जानते है क्या बिल्कुल भी बाइक टैक्सी दिल्ली में नहीं चलने वाली ?

Bhatparrani Railway Station Gangraped Case | 21 वर्षीय युवती के साथ भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के नज़दीक सामूहिक दुष्कर्म, 2 ग्रिफ्तार!

Ola, Uber, Rapido Bike Taxi Ban in Delhi Explained in Hindi | Why Delhi Government Bans Bike Taxi? | Private Number (White Number Plate) Ban in Delhi | Delhi Govt bans Ola, Uber and Rapido bike taxi services

Ola, Uber, Rapido Bike Taxi Ban in Delhi Explained in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले परिवहन मंत्रालय ने एग्रीगेटर्स को बाइक टैक्सी के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी देते हुए कहा था कि ऐसा करना 1988 के मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है, इन नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर 1 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

अगर आप  Bike Taxi Service का इस्तेमाल करते है, या फिर यह आपका रोजगार है, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि दिल्ली में बाइक टैक्सी पर प्रतिबंध (Bike Taxi Ban in Delhi) लगने के बाद कौनसी बाइक्स चला सकेंगे? अगर नियमो का उल्लंघन करते पकड़े जाते है तो क्या होगा? कंपनी और बाइक चलाने वालों पर क्या कार्रवाई की जाएगी? तो चलिए आपके इन सभी सवालों का जवाब देने का प्रयास करते हैं।

Ola, Uber, Rapido Bike Taxi पर Ban क्यों?

जैसा कि आप सभी को मालूम है कि देखो सालों में Bike Taxi का चलन काफी अधिक बड़ा है, ज्यादा से ज्यादा लोग लगातार इसके साथ जड़ रहे है। जरूरत को पूरा करने के लिए प्राइवेट नंबर यानी सफेद नंबर प्लेट वाली बाइक्स का ही कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है, इसी पर दिल्ली सरकार ने आपत्ति जताई है और दिल्ली में बाइक टैक्सी पर प्रतिबंध (Bike Taxi Ban in Delhi) लगा दिया है।

क्या सजा हो सकती है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्राइवेट गाड़ी का कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल  कानूनी रूप से अपराध है, इस नियम का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 192 के तहत सजा हो सकती है। दोषी पाए जाने पर ₹5000 तक का जुर्माना आप पर लग सकता है, और वही अगर आप दूसरी बार पकड़े जाते हैं तो आपको ₹10000 का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। इसी के साथ आपकी गाड़ी को भी जप्त किया जा सकता है। वही कंपनी पर भी ₹100000 तक का जुर्माना सरकार की ओर से लगाया जा सकता है। ड्राइवर का लाइसेंस 3 महीने तक सस्पेंड हो सकता है। Bike Taxi Ban in Delhi पर आपकी क्या राय है ? कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Who Was Actress and Dancer Bela Bose Passes Away | बेला बोस इस मजबूरी के कारण आई फिल्म इंडस्ट्री में, जाने क्या थी मजबूरी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here