नमस्कार दोस्तों, आज हम जाने वाले जिओ वर्ल्ड प्लाजा क्या (What is Jio World Plaza Kya Hain) है? आपकी जानकारी के लिए बता दे की रिलायंस रिटेल ने मंगलवार को मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा के उद्घाटन की घोषणा थी, और आज यानि 1 नवंबर 2023 को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आम लोगों के लिए जिओ वर्ल्ड प्लाजा खोल दिया गया है। यहां पर आपको विश्व की सबसे बेहतरीन ब्रांड, टॉप ऐंड रिटेल फैशन, और लग्जरी आइटम खरीदने को मिलने वाली है। यह प्लाजा नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, द जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन से जुड़ा हुआ है।
What is Jio World Plaza Kya Hain
जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसी के साथ मुकेश अंबानी अब सबसे बड़े लग्जरी मॉल की शुरुआत करने जा रहे हैं। भारत का सबसे बड़ा लग्जरी मॉल अब मुंबई में होगा। 1 नवंबर 2023 से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जिओ वर्ल्ड प्लाजा शॉपिंग मॉल की शुरुआत हो गई है।
Vivo X100 Smartphone Series Review: कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा इत्यादि जानकारी!
जिओ वर्ल्ड प्लाजा में क्या खास है?
750000 वर्ग फुट की एरिया में फैला यह मॉल बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है, यह माल केवल देखने में ही लग्जरी नहीं है बल्कि यहां मिलने वाली चीज भी काफी लग्जरी और एक्सपेंसिव होगी। तो चलिए जानते हैं जिओ वर्ल्ड प्लाजा में कौन कौन से ब्रांड देखने को मिलने वाले है Balenciaga, Katyay, Louis Vito, Versace, Valentino, Manish Malhotra, Abu Jani, Sandeep Khosla, Pottery Barn, Gucci and EL&N Cafe, Valentino, Tory Burch, YSL, Versace, Tiffany, Ladure and Pottery Barn इत्यादि देखने को मिलने वाले हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा की वह दुनिया के बेस्ट ब्रांड को भारत में लाना चाहती है। जिओ वर्ल्ड प्लाजा खोलने के बाद देश में लग्जरी शॉपिंग का अनुभव पहले से और बेहतर हो जाएगा। जिओ प्लाजा को अट्रैक्टिव डिजाइन दिया गया है जो गोल्ड प्लाजा के डिजाइन को अमेरिका की इंटरनल आर्किटेक्चर एंड डिजाइन फर्म टीसीएस और रिलायंस टीम के बीच सहयोग के माध्यम से बनाया गया है। जिओ वर्ल्ड प्लाजा के बारे में आपका क्या राय कमेंट करके जरूर बताएं।