Home टेक Vivo X100 Smartphone Series Review: कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा इत्यादि जानकारी!

Vivo X100 Smartphone Series Review: कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आज हम हिंदी में रिव्यू (Review in Hindi) करने वाले हैं, चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो की Vivo X100 सीरीज के बारे में, जानेगे की इस सीरीज के तहत किन-किन मॉडल को मार्केट में उतर जाएगा? इसी के साथ इस लेख में आपको जानने को मिलने वाला है इस सीरीज़ के तहत लांच होने वाले मॉडल की कीमत क्या हो सकती है, संभावित फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, कैमरा, स्टोरेज इत्यादि जानकारी।

Vivo X100 Smartphone Series Review | Vivo X100, X100 Pro and X100 Pro+ Full specification, price in India, connectivity features, camera, battery backup, display size, internal storage, RAM, processor etc.

Vivo X100 Smartphone Series Review

जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की Vivo X100 सीरीज के तहत तीन मॉडल लांच होने वाले जिसमें वीवो एक्स100, एक्स100 प्रो और एक्स100 प्रो+ शामिल होंगे। लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक हो गई है।

Vivo X100, X100 Pro and X100 Pro+ Full specification

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Vivo X100 को चीनी शॉपिंग साइट JD.com पर CNY 3,999 यानी लगभग 46,200 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। जिसमें आपको 12gb रैम और 256gb इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जो की इस सीरीज़ का शुरुआती मॉडल है। ITHome द्वारा देखी गई इस लिस्टिंग पर स्मार्टफोन के बारे में कोई अन्य डिटेल उपलब्ध नहीं है।  अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है यह लिस्टिंग ऑथेंटिक थी या फिर नहीं।

Vivo X100 स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य जानकारी

अमित जताई जा रही है कि वीवो एक्स100 स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर इस्तेमाल करने को मिल सकता है। साथ ही लॉन्चिंग डेट की बात करें तो 6 नवंबर 2023 को कैसे लांच किया जा सकता है। स्मार्टफोन में सोनी IMX920 प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5,100mAh पावरफुल बैटरी मिल सकती है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट  कर सकती है।

Full Specification of Vivo X100 Series

वही बात करे Vivo X100 Pro स्मार्टफोन की तो इस फोन में Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है।Vivo X100 के प्रो मॉडल में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी  मिल सकती है। Vivo X100 स्मार्टफोन सीरीज को नवंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। शुरुआत में इसे चीन और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी भारतीय यूजर्स को इस स्मार्टफोन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। टेक न्यूज़ के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here