Home राजनीति Sachin Pilot Divorce News: सारा अब्दुल्ला और सचिन पायलट क्यों हुए अलग?...

Sachin Pilot Divorce News: सारा अब्दुल्ला और सचिन पायलट क्यों हुए अलग? जाने कहानी, लव स्टोरी, जीवनी इत्यादि!

कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी पत्नी सारा से अलग हो गए है। दोनों के बीच मे तलाक का खुलासा सचिन पायलट के चुनावी एफिडेविट से हुआ है। जनवरी 2004 में सारा और सचिन पायलट ने शादी की थी और उनके दो बेटे है। आज जानकारी में हम आपको सचिन और सारा की प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे, की किस प्रकार से सचिन का हिंदू होना और सारा का मुस्लिम होना इनके शादी के बीच सबसे बड़ा रोड़ा बना था। आज की जानकारी में आपको विस्तार में सब कुछ बताने वाले हैं।

Metro Rail Recruitment 2023: मेट्रो रेल में निकली बंपर भर्तियां, यहां जानें आयु, योग्यता और आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी।

Sachin Pilot Divorce News in Hindi | Sachin Pilot Wife Sara Biography | Sara Abdullah and Sachin Pilot Love Story, Wiki, Biography More Details in Hindi | पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी पत्नी सारा से अलग हो गए है

Sachin Pilot Divorce News

बताना चाहते हैं कि सचिन और सारा का परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है। बताना चाहते हैं कि सचिन पायलट राजेश पायलट के बेटे हैं और वही सारा जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन है। सारा के दादा शेख अब्दुल्ला खुद एक लोकप्रिय नेता थे। इस शादी में सचिन का हिंदू और सारा का मुस्लिम होना सबसे बड़ा रोड़ा बना था। सचिन पायलट का जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ, और ग्रेजुएशन करने के बाद सचिन पायलट एमबीए करने के लिए विदेश चले गए थे। सारा साल 1990 तक कश्मीर मे अपने परिवार के साथ रही और फिर सारा को अपनी मां के साथ लंदन भेज दिया।

Kangana Ranaut & Shubhneet Singh Controversy: कनाडाई सिंगर शुभनीत ने इंदिरा गांधी की हत्या का उड़ाया मजाक तो भड़की कंगना

सारा अब्दुल्ला और सचिन पायलट क्यों हुए अलग? जाने कहानी, लव स्टोरी, जीवनी इत्यादि!

लंदन में ही पहली बार सचिन और सारा की मुलाकात हुई थी। सचिन और सारा के पिता दोनों आपस में काफी अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे के परिवार को काफी अच्छे से जानते थे। लेकिन फिर भी दोनों परिवार के सदस्य एक दूसरे से कभी नहीं मिले थे। एमबीए करने के दौरान ही सचिन की दोस्ती सारा से हुई थी और समय के साथ ही दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई। उसके बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

Sara Abdullah and Sachin Pilot Love Story

सारा ने सचिन को अपनी मां से मिलवाया और सारा के माता-पिता सचिन को शुरू से ही पसंद करते थे। सारा के पिता को उनकी दोस्ती से किसी भी प्रकार का एतराज नहीं था। बताना चाहते है की सारा और सचिन को एक दूसरे के साथ समय बिताने का ज्यादा मौका नहीं मिला था। कुछ महीने के अंदर ही सचिन ने अपना सारा कोर्स खत्म कर लिया था, और भारत लौट आए थे। जबकि सारा अभी भी इंग्लैंड में थी, और बताना चाहते हैं कि दोनों एक दूसरे से हैं ईमेल और मैसेज के द्वारा बात किया करते थे। दोनों को पता था की शादी के लिए मंजूरी आसानी से मिलने वाली नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here