Home सुर्खियां Vignesh Custodial Death | विग्नेश का पीछा करती पुलिस की सीसीटीवी क्लिप...

Vignesh Custodial Death | विग्नेश का पीछा करती पुलिस की सीसीटीवी क्लिप आया सामने ?

नमस्कार दोस्तों, चेन्नई राज्य से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां दोस्तों के जानकारी के लिए बता दे की चेन्नई हिरासत में मौत के मामले में मृतक विग्नेश का पीछा करती पुलिस की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस को विग्नेश का पीछा करते और पकड़ते हुए। आज इस लेख में Vignesh Custodial Death के बारे में बात करने वाले है।

Vignesh Custodial Death News and Reason | Chennai custodial death: CCTV clip of police chasing Vignesh surfaces | Chennai custodial CCTV Footage Viral On Soical Media

Vignesh Custodial Death

जैसा की आप सभी को मालूम है चेन्नई पुलिस ने हिरासत में हुई मौत को छुपाने की कोशिश की, परिवार के लोग चुप रहें इसके लिए परोक्ष रूप से एक लाख रुपए दिया। अगर आपको नहीं मालूम तो यह पूरी घटना जी5 सचिवालय कॉलोनी पुलिस थाने की है। चेन्नई पुलिस ने 18 अप्रैल 2022 को 30 वर्षीय विग्नेश को हिरासत में लिया था।  पुलिस ने बताया था कि गिरफ्तारी के अगले दिन वह भाग गया था, इसके बाद उसे पकड़ा गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई।

विग्नेश का पीछा करती पुलिस की सीसीटीवी क्लिप आया सामने ?

विग्नेश के परिवार को चुप कराने के लिए और मामले का निपटारा करने के लिए चेन्नई पुलिस ने परिजनों को एक लाख रुपए का भुगतान किया गया था। यह जानकारी विग्नेश के बड़े भाई ने मीडिया के साथ साझा की थी। विग्नेश के बड़े भाई  नियोक्ता ने बताया कि ये पैसे पुलिस ने दिए हैं।

विग्नेश के बड़े भाई ने विनोद ने बताया की चेन्नई पुलिस ने उन्हें सीधे तौर पर पैसे नहीं दिए बल्कि, विग्नेश रंजीत नामक एक व्यक्ति के घोड़े के स्टाल में वर्षों से काम कर रहा था। रंजीत ने मुझे फोन किया और बताया कि तुम्हारे भाई ने मेरे साथ बहुत मेहनत की है। उन्होंने कहा कि मैं इंस्पेक्टर से जो भी पैसा प्राप्त कर सकता हूं, मैं आपको दूंगा और इसे दाह संस्कार के लिए उपयोग करूंगा। उसने हमें 1 लाख रुपए दिए। Vignesh Custodial Death से जुड़ी सीसीटीवी फोटो सामने आने के बाद यह विवाद एक बार फिर गरमा गया है। इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here