Home मनोरंजन Acharya Box Office Collection & Kamai Day 4 | सुपरस्टार चिरंजीवी और...

Acharya Box Office Collection & Kamai Day 4 | सुपरस्टार चिरंजीवी और राम चरण की फिल्म BOC ओर हिट रही या फ्लॉप ?

नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं डायरेक्टर कोराटाला शिव (Koratala Siva) की फिल्म आचार्य के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में, यानी आज हम जानने वाले हैं कि फिल्म ने इन चार दिनों में कितने करोड़ की कमाई कर कर ली है और Acharya फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है या फिर फ्लॉप और भी कई सवालों के जवाब को आज आपको आगे जानने को मिलने वाले है, तो चलिए बिना समय बरबाद करे शुरू करते है।

Read Also – KGF 2 फिल्म ने 1000 करोड़ का आकड़ा पार किया | KGF Chapter 2 Box Office Collection & Kamai 

Acharya Box Office Collection & Kamai Day 4 | Acharya 4th Day Box Office Collection & Kamai, Earnings Reports, World Wide Gross BOC, Hit or Flop and More Details in Hindi

Acharya Box Office Collection & Kamai Day 4

आपकी जानकारी बता दे की आचार्य फिल्म एक तेलुगु भाषा वाली एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमे हमे साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी, राम चरण, और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं। यह सत्य है कि फिल्म को अलस्को की ओर से नेगेटिव रिव्यू मिले थे, लेकिन ऑडियंस की ओर से फिल्म को मिक्स रिस्पांस मिला था। लेकिन इस सब के बावजूद फिल्म की कमाई अच्छी खासी देखने को मिली।

Acharya Movie Hit or Flop?

आपकी जानकारी के बता दे कि आचार्य फिल्म को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाना था लेकिन अब फिल्म को कुछ समय आबाद हिंदी भाषा में रिलीज़ किया जायेगा। वही बता दे की यह फिल्म 140 करोड़ के बजट में बन आकर त्यार हुई है। फिल्म को लगभग 1600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था।

Read Also – Runway 34 Box Office Collection & Kamai Day 1 | अजय देवगन की फिल्म बॉक्स पर हो गई फ्लॉप? जाने फिल्म की कमाई के बारे में?

Acharya 4th Day Box Office Collection & Kamai

आचार्य फिल्म ने पहले दिन विश्व भर से 62 करोड़ का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। लेकिन फिल्म की कमाई में दूसरे दिन कमी देखने को मिली, इसी के साथ फिल्म ने दूसरे दिन वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस से 28 करोड़ की कमाई की, तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई में कमी दर्ज की गई और फिल्म ने 17 करोड़ की कमाई की इन सभी कलेक्शन ओं के साथ फिल्म का 3 दिनों का टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 106 करोड़ का हो चूका है।

Bollywood Vs South Industry

वही आचार्य फिल्म के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो फिल्म आज के दिन 9-10 करोड़ की कमाई कर सकते है, क्योंकि फिल्मी एडवांस बुकिंग से 3-4 करोड रुपए की कमाई कर ली है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह की भारत की सबसे मशहूर इंडस्ट्री कह जाने वाली बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी फिलहाल दो बड़ी फिल्मे रिलीज़ हुई है हीरोपंती 2, रनवे 83 दोनों फिल्म के कलेक्शन की बात करे वह भी मिलाकर 11-12 करोड़ बन रहा है, वहीआचार्य फिल्म ने केवल तेलुगु इंडस्ट्रीज है अपने पहले दिन 35 करोड़ की कमाई की इसे आप अनुमान लगा सकते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों को किस तरह नकारा जा रहा है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Read Also – Heropanti 2 Box Office Collection & Kamai Day 1 | फ्लॉप हो गई टाइगर श्रॉफ की फिल्म ? देखे रेटिंग्स रिव्यु ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here