Home सुर्खियां Vehicle Speed Limit Delhi Road Details in Hindi – दिल्ली की इन...

Vehicle Speed Limit Delhi Road Details in Hindi – दिल्ली की इन 5 सड़कों पर बदली गई स्पीड लिमिट, जानना जरुरी !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बदली स्पीड लिमिट के बारे में, आपको बता दे की तकरीबन एक दशक के बाद राजधानी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर गाड़ियों की अधिकतम स्पीड में बदलाव किए है। इन नए बदलावों के बाद दिल्ली की कुछ सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार बढ़ने वाली है, वही दिल्ली की कुछ सड़के ऐसी भी है जहा पर स्पीड को कम किया गया है। इसे सकारात्मक प्रभाव ट्रैफिक और सेफ्टी पढ़ने वाले है, आगे हम जानेंगे की दिल्ली की किन सड़को पर स्पीड क्या रखी गई है ? तो चलिए जानते है।

नए ट्रैफिक नियमों (New Traffic Rule) का पालन नहीं किया तो कट सकता है 500 से लेकर 1000 का चालान !

Speed Limit Changed On Delhi Roads How Much Will Be The Benefit All You Need To Know in Hindi | दिल्ली की इन 5 सड़कों पर बदली गई स्पीड लिमिट, दिल्ली की सड़को पर स्पीड में बदलाव से क्या फायदे होंगे ?

दिल्ली की इन 5 सड़कों पर बदली गई स्पीड लिमिट

चलिए अब बात कर लेते है की Delhi Speed Limit के बारे में, तो केवल 5 स्ट्रेच ऐसे हैं, जिन पर इसमें बदलाव किया गया है। इनर रिंग रोड पर वजीराबाद से तिमारपुर के बीच के 2 किलोमीटर लंबे एक स्ट्रेच पर स्पीड लिमिट 50 किलोमीटर प्रति घंटा बड़ा कर 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है।

रिंग रोड पर डिस्ट्रिक्ट सेंटर से मुकरबा चौक के बीच, सेंट्रल स्पाइन रोड पर महिपालपुर चौक से आईजीआई एयरपोर्ट के बीच और एनएच-1 पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से मुकरबा चौक के बीच स्पीड लिमिट को 50 किलोमीटर प्रति घंटा बड़ा कर 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है। वही बारापूला एलिवेटेड रोड पर स्पीड को घटाया गया है, किलोमीटर प्रति घंटा से घटा कर 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है।

Online Traffic Challan ki Payment Kaise Kare: जानिए! ट्रैफिक चालान की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें

दिल्ली की सड़को पर स्पीड में बदलाव से क्या फायदे होंगे ?

अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की बाकि अन्य राज्यों के मुकाबले राजधानी दिल्ली में रोड एक्सिडेंट सबसे अधिक होते है। लेकिन यह भी है की बीते कुछ सालो में 30 फीसदी तक की कमी आई है, आकड़ो के मुताबिक 50% रोड एक्सीडेंट ओवर स्पीडिंग के कारण होते है, इस लिए यह बदलाव किए गए है। आने वाले दिनों में इसके फायदे देखने को मिलने वाले है। इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Traffic Police Challan se Bachne ke Tarike: इन आसान तरीकों को अपनाने के बाद नहीं कटेगा आपका चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here