नमस्कार दोस्तों, प्रयागराज से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जी हां दोस्तों को बता दे की प्रयागराज में बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जीजा और साली की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने अपनी बाइक की पेट्रोल की टंकी पर दो बच्चे बैठाए हुए थे। इसी दौरान अचानक सामने से कार आ गई, और बच्चे आगे होने के कारण वह बाइक को नहीं मोड़ पाया, ऐसे में बाइक सीधे कार से टकरा गई, मकान घटना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को स्वरूपरानी अस्पताल में एडमिट करवाया। बताया जा रहा है कि कार चालक अभी फरार है।
Uttar Pradesh Prayagraj Bike Accident News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फाफामऊ थाना क्षेत्र के रुदापुर गांव निवासी 33 वर्षीय तस्लीम के बच्चे का मंगलवार 23 नवंबर 2021 को जन्मदिन था। जन्मदिन के कार्य में शामिल होने के लिए तस्लीम के ससुराल से रिश्तेदार आए थे। बुधवार की सुबह वह अपनी बाइक पर अपनी साली 9 वर्षीय बुशरा, 10 वर्षीय सानिया, 12 वर्षीय निकहत और समीर को बैठाकर करैली अपने ससुराल की ओर जा रहा था। तभी अचानक सामने स्वीकार आ गई, टंकी पर बच्चे बैठे होने के कारण हैंडल नहीं मुड़ पाया, और बाइक सीधे कार से टकरा गई, जिसके बाद जीजा साली की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, पुलिस ने बताया कि बाइक पर कुल 5 लोग सवार थे। बाइक पर समय रहते नियंत्रण नहीं हो पाया इसी के चलते यह हादस हुआ है।
कार चालक फरार
इस हादसे के बाद मौका ए वारदात पर अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया, पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्वरूपरानी अस्पताल में एडमिट करवाया, जहा अस्पताल में डॉक्टरों ने जीजा साली को मृत घोषित कर दिया। जिस कार से बाइक की टक्कर हुई है उस कार का ड्राइवर अभी फरार है, ड्राइवर को ढूंढने की कोशिश की जा रही है, ताकि मामले को स्पष्ट रूप से समझा जा सके। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बनाया है, और हमें कमेंट करके जरूर बताएं की इस हादसे में किसी गलती थी ?