Home शायरी दुपट्टा शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में – Dupatta Quotes Status Caption in...

दुपट्टा शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में – Dupatta Quotes Status Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तो आज की जानकारी में दुप्पटा कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। दुप्पटा आज हर किसी लड़की के ऊपर सूट करता है। बाजार में महँगे सस्ते हर दाम के दुप्पटे उपलब्ध हैं जरूरत है तो बस आपके जेब मे पैसा होना चाहिए। यदि आप होलसेल मार्केट में जाते हैं तो आपको वहाँ पर हर कीमत और क्वालिटी के दुप्पटे मिल जाते हैं। देश के अलग अलग राज्य में दुप्पटे पहने जाते हैं। पंजाब और हरियाणा जैसे स्थानों में दुप्पटे का रिवाज सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। क्योंकि मार्किट में कम्पटीशन इतना है कि 150 से लेकर 350 400 तक दुप्पटे उपलब्ध हैं।

Best Collection of All Colours Dupatta Quotes Status Caption in Hindi for Girlfriend Wife Mother Sister BFF Whatsapp DP FB | दुपट्टा शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

किन किन राज्यों और स्थानों में दुप्पटे सस्ते मिलते हैं?

जाहिर सी बात है कि जिन राज्य में जो चीज बनती है वहाँ पर माल सबसे सस्ता मिलता है। हमारे देश हरियाणा, पंजाब, जलंधर और कई अन्य स्थानों में बड़े पैमाने पर दुप्पटा उद्योग कार्य चलता रहता है। यदि आप चाहे तो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए या फिर सस्ते दुप्पटे खरीदारी करने के लिए नजदीकी उधोग से संपर्क कर सकते हैं।

Dupatta Quotes Status Caption in Hindi

आज की जानकारी में मात्र आपके मनोरंजन के लिए लेटेस्ट और बेहतरीन Dupatta Quotes in Hindi Shayari Status दिए गए हैं। इस चीज से तो हर कोई रूबरू है कि 2021 अपने अंतिम चरण पर है और जाते जाते हम मनोरंजन के रूप से आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी साझा कर रहे हैं।

Best Collection of All Colours Dupatta Quotes Status Caption in Hindi for Girlfriend Wife Mother Sister BFF Whatsapp DP FB | दुपट्टा शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

लाल दुपट्टे में तुम खिला गुलाब नजर आती हो
कसम से आज भी तुम, लाजवाब नजर आती हो.
लाल दुपट्टा तुम्हारे तन से लगकर सबको बहका देता है
कौन है ऐसा, जिसके दिल में यह आग नहीं लगा देता है.

अपने कंधे से दुपट्टा ना सरकने देना
वरना जमाने की नजर बहक जाएगी
तेरा जूनून किसी पे चढ़ा, तो फिर कयामत आ जाएगी.

तुम्हारे कंधे से जब-जब दुपट्टा सरकता है
सरके दुपट्टे के साथ पूरा शहर बहकता है.

तेरा दुपट्टा तुझे और खूबसूरत बनाता है
तेरा उड़ता दुपट्टा, तेरी ओर खींच ले जाता है.

तेरे दुपट्टे ने जबसे मेरे चेहरे को छुआ है
उस पल से दिल बाग-बाग हुआ है.

मुझे दुपट्टों पर अब भी प्यार आता है
क्योंकि दुपट्टा खूबसूरती निखारता है.

दुपट्टा शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

दुपट्टे के साथ वो और प्यारी लगने लगती है
जब भी देखूं उसे प्यार की आग लगने लगती है.

सिर पर दुपट्टा लेती हो, तो तुम दुल्हन नजर आती हो
दुपट्टे के संग तुम, मुझे और भी ज्यादा लुभाती हो.

वो हमें क्या सम्भालेंगी इस भीड़ में
जिनसे अपना दुपट्टा संभालता नहीं
कैसे कह हूँ कि मन को सुकोमल है यह
फूल को देखकर जो मचलता नहीं.

दुपट्टे का चलन हुआ अब पुराना
आजकल तो है जींस-टॉप का जमाना.

अब भी मेरे ख्वाबों और ख्यालों में आता है उसका दुपट्टा
मुझ पर बस प्यार हीं प्यार लुटाता है उसका दुपट्टा.

हवाएँ भी कम शरारती नहीं हो गई हैं तुमसे मिलकर
बहानों से तुम्हारे दुपट्टे को करती रहती हैं इधर-उधर

हवाओं ने अगर दुपट्टे को सरकाया ना होता
तो बहकाने का इल्जाम दुपट्टे पर आया ना होता.

दुप्पटे की देश मे क्या अहमियत है ?

बताना चाहते हैं कि दुप्पटा सिर्फ घर की बहू नही ओढ़ती है। अगर हम चार दिवारी से बाहर निकले तो देख सकते हैं कि दुप्पटा कही ना कही व्यवसाय यूनिफॉर्म में भी गिना जाता है। अस्पताल की नर्स सफेद और नीले रंग का दुप्पटा पहनती हैं। इसके साथ में महिला पुलिस कर्मचारी खाकी रंग का दुप्पटा पहनती हैं।

इसी प्रकार अलग अलग महिलाओं के लिए देश मे अलग अलग रंग के दुप्पटे उनके कार्य के हिसाब से निश्चित किये जाते हैं। तो इसीलिए बोला जाता है कि अंग्रेजी जीन्स टीशर्ट की जगह महिलाएं दुप्पटे में देश की संस्कृति को दर्शाती हैं। हमारी एवरग्रीन शायरी जानकारी में सहयोग देने के लिए आपका धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here