Home सुर्खियां UP Raniganj Video Viral Watch | विधायक के धक्का देते ही गिर...

UP Raniganj Video Viral Watch | विधायक के धक्का देते ही गिर गई निर्माणाधीन कॉलेज की दिवार, जानिए पूरा मामला!

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रानीगंज विधान सभा सीट के सपा विधायक डॉक्टर आरके वर्मा (MLA RK Verma) गुरुवार को जब वहां पर बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे तो उनके केवल दीवार को छूने भर से दीवार ढह गई। आपको बता दें रानीगंज में बन रहे इस राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में लगभग 100 करोड़ की लागत लगाई जा रही है ऐसे में विधायक को ऐसा देख कर गुस्सा आया और उन्होंने फौरन डीएम को फोन करके इस पूरे मामले की जानकारी दी और जांच के आदेश करने को बोला।

 

Pratapgarh Samajwadi Party MLA RK Verma Inspect Engineering College Under Construction in Raniganj Video Viral | विधायक के धक्का देते ही गिर गई निर्माणाधीन कॉलेज की दिवार, जानिए पूरा मामला!
UP Raniganj Video Viral Watch

UP Raniganj Video Viral Watch

रानीगंज में बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निरीक्षण करने पहुंचे सपा विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने जब निरीक्षण के दौरान एक दीवार को हल्का सा धक्का दिया उतने में दीवार डे गई। आपको बता दें यह मामला गुरुवार का है निरीक्षण के दौरान जब वह हॉस्टल और रेजिडेंशियल परिसर में बन रही दीवार पर चलने लगे तो मात्र इतने से ही दीवार देने लगी और इसके बाद जब उन्होंने उसको हाथ से धक्का दिया तो वह गिर गई। इस कॉलेज के निर्माण में 100 करोड़ का बजट लगाया जा रहा है जिसके बाद विधायक ने कॉलेज निर्माण में इस्तेमाल हो रहे सामान के घटिया क्वालिटी होने का आरोप लगाया है। इसके बाद तुरंत ही उन्होंने डीएम को फोन करके इस पूरे मामले की जानकारी दी उसके बाद आसपास से ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के इंजीनियर वहां पर पहुंचे।

विधायक ने कहा कॉलेज नहीं कब्रगाह है

सपा विधायक आरके वर्मा के निरीक्षण के दौरान दीवार गिरने के बाद उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ वासियों के लिए यह कॉलेज नहीं बल्कि कब्र का बनाया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए भी अपनी हां संतुष्टि को व्यक्त किया है और कहां है, ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं के भविष्य तैयार नहीं कर रही है बल्कि यह उनके मौत का इंतजाम है कोमा रानीगंज में बन रहे हैं इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में भ्रष्ट सरकारी तंत्र को देखा जा सकता है।

कॉलेज निर्माण में घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल

प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा के संसद में जंगलों के बीच हो रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण में बहुत ही घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल किया जा रहा है इस बात का खुलासा तब हुआ जब सपा विधायक आरके वर्मा अपने समर्थकों के साथ कॉलेज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे। कॉलेज के निर्माण में पीली ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसके साथ ही सीमेंट और बालू के भी घटिया किस्म का उपयोग किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here