Home सुर्खियां Netflix Fired 300 Employee News in Hindi | नेटफ्लिक्स ने 300 कर्मचारियों...

Netflix Fired 300 Employee News in Hindi | नेटफ्लिक्स ने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, 2 महीने में दूसरी बार!

नमस्कार दोस्तों, आज के समय के सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म बन चुका नेटफ्लिक्स लगातार जॉब में कटौती कर रहा है जोकि काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक गंभीर चर्चा का विषय बन गया है। नेटफ्लिक्स ने फिर एक बार अपने 300 कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया है, इसके बात का बयान जारी कर दो नेटफ्लिक्स इंक ने कहा कि नेटफ्लिक्स ने पिछले एक दशक में पहली बार स्ट्रीमिंग करने वाले अपने ग्राहकों को खो दिया है जिस वजह से कंपनी को होने वाला लाभ कम हो गया है और लागत को कम करने के लिए नौकरी में कटौती की गई है। आपको बता दें नेटफ्लिक्स द्वारा कर्मचारियों में की गई कटौती का यह दूसरा मामला सामने आया है।

Interesting Facts About Netflix in Hindi | नेटफ्लिक्स के बारें में रोचक तथ्य

Netflix Fired 300 Employee News in Hindi, Biz Netflix Fired 300 Employees Know the Reason, नेटफ्लिक्स ने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, पिछले महीने 150 लोगों को जॉब से निकाला था
Netflix Fired 300 Employee

Netflix Fired 300 Employee News in Hindi

दुनिया भर की मशहूर और लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म में से एक नेटफ्लिक्स कंपनी लगातार उस समय से घाटे में चल रहे हैं इसके साथ ही उनके संस्कार व्रत की भी संख्या में कमी आई है जिसको लेकर कंपनी को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कंपनी  ने लागत कम करने का हवाला देकर 300 कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया है। नेटफ्लिक्स ने बयान दिया कि पिछले एक दशक में उन्होंने अपने स्ट्रीमिंग करने वाले ग्राहकों को खो दिया है। नेटफ्लिक्स के 300 कर्मचारी कंपनी का लगभग 4 प्रतिशत  हिस्सा थे जो अब नौकरी से निकाले जाने के बाद बेरोजगार हो गए हैं।

नेटफ्लिक्स ने पिछले महीने 150 लोगों को जॉब से निकाला था

नेटफ्लिक्स ने यह दूसरी बार अपने कर्मचारियों को जॉब से निकाला है इससे पहले भी पिछले महीने कंपनी ने डेढ़ सौ लोगों जॉब से निकाल दिया था। कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि “हालांकि हम कारोबार में महत्वपूर्ण निवेश करना जारी रखते हैं लेकिन हमने ऐसा इसलिए किया है ताकि हमारी लागत स्लो रेवेन्यू ग्रोथ के अनुरूप बढ़ सके।”

कंपनी के इस कदम से अमेरिका कर्मचारियों प्रभावित

नेटफ्लिक्स कंपनी द्वारा जॉब में की गई कटौती की वजह से सबसे ज्यादा असर अमेरिका कर्मचारियों पर हुआ है। अमेरिका में महंगाई पिछले कई दशकों की तुलना में इस साल कई गुना बढ़ गई है जिसकी वजह से अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने कुछ दिनों पहले ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है जिसका बुरा असर अमेरिका पर भी दिखना शुरू हो गया है। पिछले कुछ महीनों में इन्फ्लेशन यूक्रेन में युद्ध और भयंकर प्रतिस्पर्धा के कारण दुनिया की प्रमुख स्ट्रीमिंग कंपनी दबाव में आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here