Home सुर्खियां Murder Case in Jainpur Friend Killed Young Man For Abusing News in...

Murder Case in Jainpur Friend Killed Young Man For Abusing News in Hindi | मजाक में गाली देने पर साथी ने ले ली दोस्त की जान, जाने पूरा मामला!

नमस्कार दोस्तों, राजस्थान की राजधानी जयपुर से बेहद ही अजीब मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी विश्वकर्मा थाने इलाके में एक मजदूर को मजाक में अपने साथी को गाली देना भारी पड़ गया, साथी ने उसकी पीट पीट कर मजदूर की हत्या कर दी (Murder Case in Jaipur) जयपुर पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली और वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि युवक ने दूसरे युवक की खोपड़ी पर इतनी बार किए थे कि उस व्यक्ति की खोपड़ी चकनाचूर हो गई थी। पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवा दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है अभी तो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक दोनों युवक एक ही फैक्ट्री में एक साथ काम करते हैं इसके अलावा पुलिस फैक्ट्री में और आरोपी के आसपास रहने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर रही है तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

Murder Case in Jaipur Friend Killed Young Man For Abusing News in Hindi, Murder Case in Rajasthan, मजाक में गाली देने पर साथी ने ले ली दोस्त की जान, जाने पूरा मामला!

Murder Case in Jainpur Friend Killed Young Man For Abusing News in Hindi

राजस्थान जयपुर में स्थित विश्वकर्मा थाना अधिकारी रमेश सैनी ने मीडिया को बताया कि भंडारण सब्जी मंडी के नजदीक स्थित बर्नर फैक्ट्री में इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है, मृतक की पहचान मोनू उर्फ मोहन से हुई है जिसकी उम्र 22 वर्ष है और वह चंदवाजी का निवासी है। आरोपी का नाम लखन बताया जा रहा है जिसकी उम्र 20 वर्ष है जो सामोद का रहने वाला है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मोनू और लखन गुरुवार दोपहर के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, संभावना है कि इसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।

मजाक में गाली देने पर साथी ने ले ली दोस्त की जान, जाने पूरा मामला!

बताया जा रहा है कि मोनू ने मजाक मेल लखन को गाली दे दी थी, जिसके बाद लखन को मोनू को बर्नर फैक्ट्री में ले गया और उसके चेहरे पर अनगिनत वार किए। जिसके बाद मोनू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया और लखन इस घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया। मोनू पूरी रात फैक्ट्री में ऐसी स्थिति में पढ़ा रहा जब रात को फैक्ट्री के कर्मचारियों ने मोनू को लहूलुहान देखा तो उन्होंने अपने मालिक को इसकी सूचना दी और मालिक ने पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी इसके बाद मोनू को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर मोनू का इलाज शुरू किया गया लेकिन इलाज के दौरान हुई शुक्रवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई। जयपुर पुलिस ने लखन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here