Home सुर्खियां UP Rajajipuram lucknow Bike & Scooty Accident CCTV Video | मौत के...

UP Rajajipuram lucknow Bike & Scooty Accident CCTV Video | मौत के इस लाइव वीडियो को देखकर मेरी रूह कांप गई!

नमस्कार दोस्तों, लखनऊ से एक सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसका एक सीसीटीवी फुटेज वीडियो भी सामने आया है, जो की बेहद भयानक है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश लखनऊ के तालकटोरा के राजाजीपुरम ई ब्लॉक मिनी स्टेडियम मोड़ के पास मंगलवार देर रात बाइक व स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे में 18 वर्षीय जय नाम के युवक की मृत्यु हो गई।वही इस हदसे में घायल हुए दूसरे युवक को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। युवक का नाम आशीष अरोड़ा है जिसका हस्पताल में इलाज चल रहा है।

10 Superhit Films Were Rejected by Shahrukh Khan | शाहरुख खान की 10 बड़ी फिल्में जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया था, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश!

UP Rajajipuram Lucknow Bike and Scooty Accident CCTV Video | UP Rajajipuram Lucknow Road Accident News in Hindi |मौत के इस लाइव वीडियो को देखकर मेरी रूह कांप गई!

UP Rajajipuram lucknow Bike and Scooty Accident CCTV Video

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आशीष सपना कॉलोनी का रहने वाला है।  पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। जिसके चलते सिर पर चोट लगने से जय की जान गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज वीडियो के सामने आया है जो बेहद खौफनाक है, जिसे आप देख सकते है।

मौत के इस लाइव वीडियो को देखकर मेरी रूह कांप गई!

बाजारखाला के आंबेडकर नगर भरतपुरी निवासी जय के पिता हरिश्चंद्र ने  मीडिया से बातचीत में बताया कि उसकी फुफेरी बहन के घर ठाकुरगंज के अमन विहार में बुधवार को मंगनी थी। इसी की तैयारी के लिए जय गगया हुआ था। देर रात घर वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है। इस दुखद हादसे के बाद परिजनों ने मंगनी टाल दी है।

मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल

आपको बात दे की मृतक युवक का नाम जय है और उसकी उम्र 18 वर्ष है, जो तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया में इंडोगाइडेस राइट कंपनी में नौकरी करता था।परिवार में मां कमला, भाई वीरू, कृष्णा, बहन कोमल, खुशबू और गंगा हैं। इस दुखद घटना के सामने आने के बाद घर परिवार में मातम पसर गया है, परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Murder of Female Constable in Bihar News | बिहार में पुलिस नहीं सुरक्षित, महिला कॉन्स्टेबल को मारी गोली!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here