Home सुर्खियां Two-Storey Building Collapses in Gujarat Junagadh: दातार रोड जूनागढ़ गुजरात में 2...

Two-Storey Building Collapses in Gujarat Junagadh: दातार रोड जूनागढ़ गुजरात में 2 मंजिला इमारत गिरी, मलबे के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका

 नमस्कार दोस्तों, गुजरात से इमारत ढहने की दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत जमींदोज (Two-storey building collapses in Gujarat Junagadh) हो गई। मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है मेरे मन वाली हो जाएगी, राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा चुका है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है, और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रेस्क्यू की कई वीडियो तस्वीर सामने आई है। जिमसें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया जा रहा है।  बताया जा रहा है कि अभी तक कई लोगों को बचाया जा चुका है।

Video: Delhi Cop Fines Korean Man Rs 5,000 Without Receipt: दिल्ली पुलिस ने बिना रसीद के कोरियाई व्यक्ति पर लगाया 5,000 रुपये का जुर्माना, निलंबित

Two-Storey Building Collapses in Gujarat's Junagadh News in Hindi | 2 storey building collapses on Datar Road Junagadh Gujarat people feared trapped under debris | दातार रोड जूनागढ़ गुजरात में 2 मंजिला इमारत गिरी

Two-Storey Building Collapses in Gujarat’s Junagadh News

अभी जो जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक भारी बारिश के कारण एक दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई।गिरनार पर्वत पर भारी बारिश के बाद जूनागढ़ में पानी का सैलाब आया था। जिसके कारण इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दे की यह दुखद घटना शहर के दातार रोड पर कडियावाड के पास में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इमारत के मलबे के नीचे दो-तीन लोग दबे हो सकते हैं।

80 Year Old Woman Burnt Alive in Manipur: मणिपुर में 80 साल की बुजुर्ग महिला को घर में जिंदा जलाया, बेटे ने पूछा प्रधानमंत्री से सवाल?

दातार रोड जूनागढ़ गुजरात में 2 मंजिला इमारत गिरी, मलबे के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका

दो मंजिला इमारत गिरने के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया, बरसात के मौसम में मलबे को हटाने का काम जोरों शोरों पर चल रहा है। मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश की जा रही है, कुछ लोगों को बचा लिया गया लेकिन अभी भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

इमारत काफी पुरानी थी?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की गुजरात जूनागढ़ का दातार रोड  काफी चहल पहल वाला इलाका है। जमींदोज हुई इमारत के आसपास काफी भीड़ रहती है। मलबे को हटाने के लिए पुलिस, कमिश्नर, एनडीआरएफ टीम, आईजी, डीजी सभी यहां मौजूद हैं। शुरुआती जात में सामने आया है कि इमारत काफी पुरानी थी, इमारत में रह रहे लोगों को नोटिस भी दिया गया था। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Yamuna Expressway Road Accident News: यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, महिला समेत 5 लोगों की चली गई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here