Home सुर्खियां Video: Delhi Cop Fines Korean Man Rs 5,000 Without Receipt: दिल्ली पुलिस...

Video: Delhi Cop Fines Korean Man Rs 5,000 Without Receipt: दिल्ली पुलिस ने बिना रसीद के कोरियाई व्यक्ति पर लगाया 5,000 रुपये का जुर्माना, निलंबित

नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से शर्मनाक घटना सामने आई है, जैसा कि आप सभी को मालूम है अक्सर सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करने के लिए नियामक उल्लंघन करने वालों का चालान किया जाता है। लेकिन राजधानी दिल्ली में एक ट्रैफिक पुलिस ने जब एक विदेशी नागरिक से पैसे वसूले तो उसे सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड किए गए इस ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों का नाम महेश चंद बताया जा रहा है। अभी जो जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक ट्रैफिक पुलिस के इस कर्मचारी ने एक कोरियन शख्स से 5000 रुपये लिए, लेकिन चालान की कोई रसीद नहीं दी।

Traffic Victims कौन होते है ? | इस दिन क्या किया जाता है ? | Remembrance For Road Traffic Victims Day Messages, Quotes & Greetings in Hindi

Watch Video; Delhi Traffic Police fines Korean man Rs 5,000 without a receipt, traffic police personnel suspended after action News in Hindi | ट्रैफिक पुलिस ने अपनी सफाई में दिया बयान

Delhi Cop Fines Korean Man Rs 5,000 Without Receipt

कार में बैठे कोरियन शख्स का बिना चालान काटे उनसे 5000 रुपया वसूलने के आरोपी ट्रैफिक पुलिस के जवान का एक वीडियो भी सामने आया जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जानकारी के मुताबिक यह घटना का वीडियो लगभग 1 महीना पुराना है। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस का जवान कोरियन शख्स से कहता है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने की वजह से उन्हें जुर्माना देना होगा।  विदेशी युवक पहले 500 रुपए देता है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी कहता है कि जुर्माना 500 पर नहीं बल्कि 5000 रुपए है।

नए ट्रैफिक नियमों (New Traffic Rule) का पालन नहीं किया तो कट सकता है 500 से लेकर 1000 का चालान !

दिल्ली पुलिस ने बिना रसीद के कोरियाई व्यक्ति पर लगाया 5,000 रुपये का जुर्माना, निलंबित

इसके बाद कार में बैठे कोरियन शख्स ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को 5000 रुपए दे देता है, विदेशी नागरिक से हाथ मिलने से पहले महेश चंद पैसे लेते हैं और फिर उनका शुक्रिया अदा भी करते हैं।  बता दे कि यह वीडियो कर के डैशबोर्ड पर लगे कैमरे में कैद हो गया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया जो देखते देखते वायरल हो गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के पास जब यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई की, और ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए से सस्पेंड कर दिया।

Online Traffic Challan ki Payment Kaise Kare: जानिए! ट्रैफिक चालान की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें

ट्रैफिक पुलिस ने अपनी सफाई में दिया बयान

अच्छी खबर यह है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, महेश चंद को सस्पेंड कर दिया और और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। महेश चंद ने अपनी सफाई में कहां की वो चालान देने ही वाला था लेकिन कार चालक वहां से चला गया।  आपको क्या लगता है यह सच है या झूठ ? कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here