Home सुर्खियां Train Accident in Sultanpur Junction UP News | उत्तर प्रदेश में दो...

Train Accident in Sultanpur Junction UP News | उत्तर प्रदेश में दो ट्रेनों की टक्कर हो गई, जिससे पटरी से आधा दर्जन डिब्बे उतर गए!

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से ट्रेन एक्सीडेंट की बड़ी खबरें सामने आ रही है, जी हां दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में गुरुवार सुबह दो मालगाड़ियां आमने सामने से टकरा गई। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक रेल दुर्घटना में एक मालगाड़ी के करीब आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए, वही एक माल गाड़ी का ड्राइवर भी इस हादसे में घ्याल हुआ है। बता दे की इस हादसे के बाद से उत्तर से पश्चिम की ओर जाने वाली करीब 15 रेलगाड़ियों की आवाजाही पर प्रभाव पड़ा है।

Street Dog Beaten To Death in Rajasthan Jaipur Video Viral | जयपुर में बीच सड़क कुत्ते को लाठी से पीट कर मार डाला, वीडियो वायरल!

Train Accident in Sultanpur Junction UP News in Hindi, Train Accident in Uttar Pradesh Sultanpur Junction Two Goods Train Collided Many Coaches Derailed | उत्तर प्रदेश में दो ट्रेनों की टक्कर हो गई

Train Accident in Sultanpur Junction UP News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Train Accident in Sultanpur सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास हुआ था, रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ वाराणसी और अयोध्या प्रयागराज रेलवे ट्रैक सुबह से बाधित है। अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हादसे में कोई भी हताहत हुआ है, मालगाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटे जरूर आइ है। फिलहाल मालगाड़ियों को पटरी से हटाकर रूट खाली किया जा रहा है।

कब और कैसे हुआ उत्तर प्रदेश में रेल हादसा ?

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लखनऊ डिवीजन के सुल्तानपुर स्टेशन के पास आज सुबह करीब 5:30 बजे दो माल गाड़ियों की आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसके चलते मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण काफी देर तक कई रेलगाड़ियों की आवाजाही पर रोक लग गई। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतापगढ़ और रायबरेली की ओर जाने जाने वाली ट्रेनों को डायवर्ट या निरस्त किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Train Accident in UP के बाद किन-किन ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Train Accident in Sultanpur के बाद किन-किन ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है, 22418 वाराणसी महामना एक्सप्रेस, 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस, 13414 फरक्का एक्सप्रेस, 22183 साकेत सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्ट, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस डायवर्ट, 19669 पाटिलपुत्र हमसफर एक्सप्रेस डायवर्ट और 12328 उपासना एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है जिसमे 20401 लखनऊ सुपरफास्ट शटल, 04381 अयोध्या कैंट एक्सप्रेस स्पेशल, 14234 सूरयू एक्सप्रेस और 20402 वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Dharmendra OTT Debut News in HIndi | धर्मेंद्र 87 की उम्र में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, वह इन दिलचस्प रोल को निभाएँगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here