Home सुर्खियां Tork T6X इलेक्ट्रिक बाइक इसी साल होगी लॉन्च, एक बार चार्ज करने...

Tork T6X इलेक्ट्रिक बाइक इसी साल होगी लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 100 किमी

Tork T6X इलेक्ट्रिक बाइक इसी साल होगी लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 100 किमी- भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Tork T6X आने वाले दिनों में भारतीय सड़को पर दौड़ती हुई नजर आएगी| इस इलेक्ट्रिक बाइक की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है| इस बाइक की डिलीवरी ग्राहकों को साल के अंत कर होना शुरू हो जाएगी| इस समय बाइक की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है| खबरों के अनुसार इस बाइक की कीमत का खुलासा बाइक के लॉन्च के समय हो सकता है| ऐसा अनुमान लगाया जा रहा की बाइक की कीमत तकरीबन 1,24,999 रुपए हो सकती है| Tork Motors ने इस बाइक एक टीजर भी जारी किया है जिसमें इस बाइक को दौड़ते हुए देखा जा सकता है|

tork tx6 electric bike

कंपनी के द्वारा जारी इस बाइक के टीजर में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है| कंपनी की वेबसाइट पर इस बाइक बारे कई जानकारी उपलब्ध है| इसमें 6 kW पीक पावर का BLDC मोटर दिया गया है। यह मोटर 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है। Tork T6X में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन है। इसमें 72 Ah लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की गति को लेकर कंपनी ने दावा किया है की यह इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस बाइक का वजन है 130 किलोग्राम है।

टॉर्क टीएक्स 6 डिजाइन 

tork tx 6 launching this year

इस बाइक के लुक की बात करें तो यह काफी आकर्षित करने वाला है| इस बाइक में टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ ट्रेलिस फ्रेम दी गई है। बाइक में 17 इंच के अलॉय वील्ज हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो फ्रंट में 267 mm डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क्र दिया गया है। बाइक एबीएस से लैस होगी।

टॉर्क टीएक्स 6 फीचर्स 

इस बाइक में टीएफटी डिजिटल स्क्रीन, नेविगेशन, यूटिलिटी बॉक्स, मोबाइल चार्जर, स्मार्टफोन ऐप सपॉर्ट, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जिओ फेंसिंग और एलईडी डीआरएल सहित अन्य फीचर्स दिए हैं।

इस बाइक को पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल कंपनी टॉर्क मोटर्स दिसंबर में लॉन्च करेगी| यह कंपनी की पहली फुली-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है| कंपनी इस बाइक की मायलेज और स्पीड को लेकर काफी दावे कर रही है| अब इस बाइक खासियत पर से पर्दा तो तभी उठेगा जब यह बाइक दिसंबर में भारत में लॉन्च होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here