Sushma Swaraj Funeral Live Updates: BJP मुख्यालय लाया गया सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर, दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार भारत की पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का कल यानि 6 अगस्त मंगलवार रात को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। बता दें देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में इलाज के लिए भारतीय करवाया गया था जिसे बाद कुछ घंटो के बाद ही इलाज के दौरान सुषमा स्वराज का निधन हो गया। सुषमा स्वराज ने 67 साल की उम्र में अंतिम साँस ली। सुषमा स्वराज के जीवन से जुड़ी ये 10 बातें
Sushma Swaraj Funeral Live Updates
सुषमा स्वराज के निधन की खबर सामने आने के बाद देश में शोक की लहर चल पड़ी। सुषमा स्वराज के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश के बड़े नेताओं से लेकर बॉलीवुड और आम लोगों ने दुःख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें अपने-अपने अंदाज में याद कर श्रद्धांजलि दे रहे है। सुषमा स्वराज का निधन
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर अब उन्हें आवास से बीजेपी दफ्तर ले जाया जा रहा है। इस दौरान अध्यक्ष अमित शाह और जेपी नड्डा भी वहां मौजूद है। बीजेपी नेता, कार्यकर्त्ता, और समर्थकों के लिए उनके अंतिम दर्शन के लिए 3 बजे तक रखा जाएगा का पार्थिव शरीर
Delhi: Mortal remains of former External Affairs Minister #SushmaSwaraj being taken to BJP headquarters pic.twitter.com/Uv4VE33jIT
— ANI (@ANI) August 7, 2019
Paid tributes to Sushma Swaraj ji. pic.twitter.com/7BqYBR8hyO
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2019
उत्तराखंड में भी सुषमा स्वराज के निधन पर राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. अभी तक दिल्ली और हरियाणा ने भी उनके निधन पर राजकीय शोक का ऐलान किया है।
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat: Extremely sad over the sudden demise of former External Affairs Minister Sushma Swaraj. It’s a huge loss for the nation. I pay tributes. We have declared state mourning today. pic.twitter.com/Lu1VyXW7e8
— ANI (@ANI) August 7, 2019
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी सुषमा स्वराज को उनके घर पर पहुंच श्रद्धांजलि दी।
Chief Minister of Karnataka, BS Yediyurappa paid last respects to former Union Minister and Bharatiya Janata Party leader Sushma Swaraj, at her residence in Delhi, today. pic.twitter.com/U5TyMLXO5s
— ANI (@ANI) August 7, 2019
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए काफी भावुक हो गए।
#WATCH Delhi: Senior BJP leader LK Advani and his daughter Pratibha Advani break down as they meet #SushmaSwaraj‘s husband Swaraj Kaushal and their daughter Bansuri. pic.twitter.com/EogClO6dei
— ANI (@ANI) August 7, 2019
बता दें की आज बुधवार सुबह 11 बजे पहले सुषमा स्वराज का पार्थिक शरीर बीजेपी के राष्ट्रिय कार्यालय ले जाया जाएगा। बीजेपी पार्टी के दफ्तर में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, इस दौरान बड़ी तादाद में नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पहुँचने की उम्मीद है। इसके बाद दोपहर 3 बजे लोदी रोड स्थित क्रीमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।