Home सुर्खियां फेल होने के डर से 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, रिजल्ट...

फेल होने के डर से 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, रिजल्ट आया तो मिले 70% अंक

फेल होने के डर से 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, रिजल्ट आया तो मिले 70% अंक- बोर्ड की परीक्षा में फेल होने के डर से बच्चों के सुसाइड करने की घटना सामने आती ही रहती है| एक सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के परिणाम के जारी होने से पहले एक ऐसा ही मामला सामने आया है| जहाँ एक छत्र ने दसवीं की परीक्षा में फेल होने के डर से आत्महत्या कर ली लेकिन जब उसका दसवीं का परिणाम आया तो सभी हैरान रह गए|

tensed girl commited sucide due to phobia of failing

परीक्षा में फेल होने और जिंदगी की रेस में पीछे छूट जाने के डर से कई स्टूडेंट आत्महत्या कर लेते है| एक ताजा मामला कुछ ऐसा ही सामने आया है| परीक्षा परिणाम के डर से नोएडा की एक मेधावी छात्रा शर्मिष्ठा ने दो दिन पहले ही पंखे से लटककर अपनी जान दे दी| अब छात्रा की मौत के बाद सोमवार को जब उसका दसवीं क्लास का रिजल्ट आया तो उसे इस परीक्षा में 70 फीसदी मार्क्स मिले है| जिस विषय में फेल होने के डर से छात्रा ने आत्महत्या की है उसे उस सब्जेक्ट में 82 फीसदी अंक प्राप्त हुए है| अब बच्ची के परिवार वालों को इस बात का पछतावा हो रहा है की वे अपनी बच्ची के मन में परीक्षा में फेल होने के डर को नहीं निकाल सके|

बेटी शर्मिष्ठा की मौत के दो दिन बाद जारी हुए हाईस्कूल के रिजल्ट को देखकर नॉएडा में रहने वाला राउत परिवार सदमे में है| माँ को बेटी के जाने का गम लग गया है| बेटी को याद करके उसकी आंखों से आंसू झरने लगते हैं और वह बोलती है कि अब इतने अच्छे रिजल्ट का क्या करें. जिसने उसकी बेटी को ही छीन लिया. पिता कहते हैं मेरी बेटी बहुत अच्छी थी. हमेशा पढ़ाई में व्यस्त रहती थी. वह ज्यादा बाहर भी नहीं जाती थी, लेकिन हमने उसे पूरी आजादी दी हुई थी. जब वह अंग्रेजी का पेपर देकर आई थी, तभी से वह कह रही थी कि परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर लंबे होने के कारण उसके कुछ प्रश्न छूट गए हैं, जिससे उसे डर है कि कहीं वह फेल ना हो जाए|

शर्मिष्ठा ने सिर्फ फेल होने के डर से पंखे से लटक कर अपनी जान दे टी| शर्मिष्ठा एक होनहार लड़की थी| उसे पेंटिंग का शौक था और उसने पेंटिंग की कई प्रतियोगिता भी जीती| लेकिन एग्जामिनेशन फोबिया या भय हम चाहे जो भी कहे उसने इस मेधावी छात्रा की जान ले ली|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here