Home सुर्खियां Bihar Breaking News in Hindi | बिना बेहोश किए महिलाओं को किया...

Bihar Breaking News in Hindi | बिना बेहोश किए महिलाओं को किया नसबंदी ऑपरेशन, चीखती चिल्लाती रही महिलाएं!

नमस्कार दोस्तों, बिहार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जैसा कि आप सभी को मालूम है बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी चरमराई हुई है, बिहार से आए दिन हमें लापरवाही की घटनाएं देखने को और सुनने को मिलती रहती है। एक ताजा मामला सामने आया जिले के अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कराने आई कई महिलाओं को बिना बेहोशी (बगैर एनेस्थीसिया) के जबरन उनका ऑपरेशन किया गया, महिला दर्द में चीखती और बिलबिलाती रही, लेकिन डॉक्टर ने महिला के हाथ पैर मुंह पकड़ लिए थे जिसके चलते वह कुछ नहीं कर पाई !

Bihar Nawada Mass Suicide News in Hindi | बिहार में पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली, सूदखोर ने परिवार का खाना-पीना तक कर रखा था दुश्वार!

Sterilization operations is done to women without making them unconscious Bihar news in Hindi, Bihar Khagaria Women Sterilized Allegedly Without Being Administered Anaesthesia

बिना बेहोश किए महिलाओं को किया नसबंदी ऑपरेशन, चीखती चिल्लाती रही महिलाएं!

पीड़िता महिला ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने जबरन हाथ, पैर पकड़कर और मुंह बन्द करके उनका नसबंदी का ऑपरेशन किया। स दौरान वह चीखती-चिल्लाती रही है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक  ग्लोबल डेवलपमेंट इनीटीवेट नाम की प्राइवेट एजेंसी ने इन महिलाओं का ऑपरेशन कराया है। आपको बता दे की इसी महीने जिले के परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इसी तरह की लापरवाही की घटना सामने आई थी।

Son Burns Mother Alive in Bihar’s Hajipur News | आपसी नोकझोंक के बाद बेटे ने अपनी मां को जिंदा जलाया, जानें पूरा मामला!

परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं को परिवार नियोजन करने से पहले फर्श पर घंटों लिटाया गया था, परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी प्राइवेट एजेंसी को परिवार नियोजन का ठेका मिला है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह प्राइवेट एजेंसी महिलाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है।

महिलाओं की जा सकती थी जान?

इस मामले के सामने आने के बाद काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया है और बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल जवाब उठाए जा रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि ऐसी परिस्थिति में इंफेक्शन और दर्द के कारण महिलाओं की जान भी जा सकती थी। विवाद को बढ़ता हुआ देख जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आगे क्या कार्रवाई की जाती है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here