Home सुर्खियां Bihar Nawada Mass Suicide News in Hindi | बिहार में पूरे परिवार...

Bihar Nawada Mass Suicide News in Hindi | बिहार में पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली, सूदखोर ने परिवार का खाना-पीना तक कर रखा था दुश्वार!

नमस्कार दोस्तों, बिहार से एक सनसनीखेज सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के नवादा में कर्ज के बोझ के चलते सामूहिक आत्महत्या (Bihar Nawada Mass Suicide) मामला सामने आया है, जिस किसी ने इस घटना के बारे में सुना वह बहुत चक्का रह गया। पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली है। परिवार के मुखिया मृतक केदार लाल गुप्ता के भाई शंभू लाल ने नगर थाना में FIR दर्ज करवाई है।  जिसमें 7 सूदखोरों को आरोपी बनाया गया है।

Mass Suicide in Khandwa MP News in Hindi | खंडवा में 3 सगी बहनो ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव जानिए वजह

Bihar Nawada Mass Suicide Reason News in Hindi, The whole family committed suicide in Bihar, Bihar Nawada Mass Suicide Case, बिहार में पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली, सूदखोर ने परिवार का खाना-पीना तक कर रखा था दुश्वार!

Bihar Nawada Mass Suicide News in Hindi

बिहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टुनटुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, और जेल भेज दिया है। आरोपी पर आत्महत्या के लिए उकसाने और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, खबर यह भी सामने आ रही है कि आरोपी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 1974 के तहत भी मामला दर्ज़ किया गया है।

बिहार में पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली, सूदखोर ने परिवार का खाना-पीना तक कर रखा था दुश्वार!

मृतक के भाई ने नवादा पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराया और कहां की दिल्ली में रहने वाले भतीजे अमित गुप्ता से जानकारी मिली कि भाई केदार, भाभी अनिता देवी, भतीजा प्रिंस कुमार, भतीजी शबनम, गुड़िया व साक्षी ने मजार के पास जाकर जहर खा लिया है। जिसके चलते भाभी अनीता देवी और भतीजी शबनम की मृत्यु हो गई। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, अस्पताल पहुंचे तो देखा कि साक्षी को छोड़ सभी क मृत्यु हो चुकी हैी।

30 Year Old Model Commits Suicide in Mumbai Hotel Room | पंखे से लटका मिला 30 साल की मॉडल का शव, सुसाइड नोट में क्या लिखा?

भाई ने लगाए आरोप !

मृतक के भाई ने मीडिया से बातचीत में बताया कि साल से भाई सपरिवार नवादा में रह रहे थे, भाई ने यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले ही उसकी भाई से मुलाकात हुई थी। जिस दौरान उसने बताया था कि उन्होंने न्यू एरिया के मनीष सिंह, बैंक वाले विकास सिंह व विनय सिंह, टुनटुन सिंह खटाल वाला, डॉ. पंकज सिन्हा और सौरभ से कर्ज लिया है, कर्जे का अधिकतर पैसा मैं चुका चुके हैं, लेकिन अधिक ब्याज बता कर बार-बार उन्हें पैसों के लिए परेशान किया जा रहा है, और मेरे परिवार वालों को तंग कर रहे हैं, यहां तक कि खाना पानी तक भी सही नहीं हो पा रहा। भाई का आरोप है कि इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या की है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Husband, Wife and Daughter Family Suicide in Agra News in Hindi | एक ही परिवार के 3 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या, मचा हड़कंप

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here