Home सुर्खियां Your Data Leaked: 1 लाख भारतीयों का आधार कार्ड, पैन कार्ड और...

Your Data Leaked: 1 लाख भारतीयों का आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट की स्कैन कॉपी Dark Web पर लीक

हेलो नमस्कार, आए दिन हमें ऐसी खबरें देखने को मिलती रहती है कि आज इस व्यक्ति का डाटा ऑनलाइन लीक गया या उस व्यक्ति के डॉक्यूमेंट यहां से लीक हो गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय लोगों की तकरीबन एक लाख पहचान पत्रों की स्कैन कॉपी डार्क वेब पर बिक्री के लिए मौजूदा है। जिसमें भारतीयों का पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड इत्यादि शामिल है। दरअसल यह जानकारी बुधवार को साइबर इंटेलीजेंस से जुड़ी कंपनी Cyble की और से सामने आई है। Cyble कंपनी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सभी डाटा यह डॉक्यूमेंट 3rd पार्टी द्वारा लीक किया गया है। यह डाटा किसी सरकारी वेबसाइट से लीक नहीं हुआ है बल्कि थर्ड पार्टी द्वारा लीक किया गया है।

Scan copy of Aadhar card, PAN card and passport of 1 lakh Indians leaked on Dark Web, Cyber Crime, Cyber Fraud, Dark Web पर बेचा गया सारा डाटा, क्या आपका भी डेटा था ?

आपको मालूम ही होगा कि साइबर अपराधी द्वारा लिक किए गए निजी डेटा का इस्तेमाल कई प्रकार से कई संदिग्ध गतिविधियों में किया जाता है। सबसे अधिक इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया जाता है। Cyble के अनुसंधानकर्ताओं को विक्रेता से 1,000 पहचान पत्र हासिल हुए हैं, और वह सभी डाटा कंपनी के मुताबिक भारतीय लोगों का है। जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट इत्यादि शामिल है।

इस पूरे मामले पर अब जांच की जा रही है, यह पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार यह डाटा किस प्लेटफार्म पर से लीक हुआ है, या फिर जानबूझकर इस डाटा को डार्क वेब पर बेटा गया है। जैसी जांच पूरी होती है Cyble मीडिया को अपडेट करेगी। इतने बड़े पैमाने पर डाटा लीक हुआ है उससे यही स्पष्ट होता है कि पूरा का पूरा डेटाबेस लीक किया गया है। दोस्तों हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि जब कभी आप किसी वेबसाइट पर अपना डाटा देते हैं तो यह स्पष्ट कर लीजिए वह वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं ? क्योंकि आपकी एक गलती आपको बहुत नुकसान करवा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here