Home सुर्खियां Amazon कंपनी 100 से ज्यादा शहरों में पैकेजिंग फ्री प्रोडक्ट करेगी सप्लाई,...

Amazon कंपनी 100 से ज्यादा शहरों में पैकेजिंग फ्री प्रोडक्ट करेगी सप्लाई, जाने क्या है यह ?

इ कॉमर्स कंपनी अमेजॉन ने कोरोना वायरस को देखते हुए कुछ समय पहले पैकेजिंग-फ्री शिपिंग (PFS) की मुहिम शुरू की थी।  आज कंपनी ने अपना दायरा बढ़ा दिया है बताया जा रहा है कि यह सर्विस अब 100 शहरों में दी जाएगी। सरल भाषा में कहे तो ऐमेज़ॉन भारत के 100 शहरों में अपने प्रोडक्ट की सप्लाई करने वाला है। पैकेजिंग का इस्तेमाल किया जाएगा वह पर्यावरण के लिए नुकसानदायक नहीं है। अमेज़न कंपनी इस मुहिम के तहत अपने 40% ग्राहकों को अब सेकेंडरी पैकेजिंग के बिना भेज रही है, या फिर पैकेजिंग बहुत कम की जा रही है। जिस प्रकार अब आपको किसी भी प्रोडक्ट पर कई लहर की पैकिंग देखने को मिलती है, आने वाले कुछ दिनों में यह आपको नहीं दिखने वाली। ईसर्विस को सबसे पहले पिछले साल 9 शहरों में लांच किया गया था। लेकिन अब भारत के 100 शहरों में इस सर्विस को लांच किया जा रहा है।

यह सर्विस अब 100 शहरों में दी जाएगी। सरल भाषा में कहे तो ऐमेज़ॉन भारत के 100 शहरों में अपने प्रोडक्ट की सप्लाई करने वाला है। पैकेजिंग का इस्तेमाल किया जाएगा वह पर्यावरण के लिए नुकसानदायक नहीं है।

पीएफएस के साथ, ग्राहकों के कई ऑर्डर्स डिलिवरी के दौरान पूरी तरह सुरक्षित हैं और इन्‍हें दोबारा उपयोग में लाए जाने वाले डब्‍बों में भेजा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पीएफएस एल्गोरिदम टेक्नोलॉजी का लाभ उठाती है, साथ ही साथ  यह ग्राहक की लोकेशन, ऑर्डर पहुंचाने की दूरी, ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट की कैटेगरी जैसे मानकों पर आधारित ऑर्डर्स पर लागू होती है।

यह प्रोडक्‍ट और परिवहन की स्थितियों पर निर्भर करता है। जिन उत्पादों को पैकेजिंग-फ्री भेजा जा रहा है, उनमें शामिल हैं टेक एसेसरीज, होम एवं होम इम्‍प्रूवमेंट प्रोडक्‍ट्स, जूते, लगेज और भी बहुत कुछ । लिक्विड, नाजुक वस्तुएं और पर्सनल केयर प्रोडक्‍ट्स जिन्‍हें परिवहन के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती है, को पैकेजिंग के साथ भेजना जारी है। प्रकाश कुमार दत्ता, डायरेक्‍टर (कस्‍टमर फुलफिलमेंट एवं सप्‍लाई चेन) अमेज़न इंडिया के डायरेक्टर प्रकाश कुमार दत्ता ने कहा कि अमेज़न इंडिया में हम ऐसे नए-नए और स्‍थायी पैकेजिंग समाधानों को बनाने पर काम कर रहे हैं जो हमें अपशिष्‍ट को कम करने में मदद करेंगे। हम ई-कॉमर्स फ्रेंडली पैकेजिंग प्रदान करने के लिए कई ब्रांड्स के साथ काम कर रहे हैं ताकि सेकेंडरी पैकेजिंग के उपयोग को कम किया जा सके। इसी प्रकार की लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे350 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here