Home सुर्खियां Amogh Lila Das Apologized Video Viral: विवेकानंद पर विवादित टिप्पणी देने वाले...

Amogh Lila Das Apologized Video Viral: विवेकानंद पर विवादित टिप्पणी देने वाले संतअमोघ लीला दास ने वीडियो बनाकर मांगी माफी!

नमस्कार दोस्तों, संत अमोघ लीला दास  एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं, लेकिन आपको बता दें कि इस बार अपने किसी विवादित टिप्पणी के कारण नहीं बल्कि माफी मांगने को लेकर चर्चा में आ गए हैं। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की संत अमोघ लीला दास ने  विवादित बयान देने के बाद सोशल मीडिया पर माफीनामा जारी किया है, अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे अमोघ लीला दास विवेकानंद पर विवादित बयान दे दिया था, इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि उन्होंने अब माफी मांग ली (Amogh Lila Das Apologized Video) है। तो चलिए जानते हैं उन्होंने अपने माफी नाम में क्या कुछ कहा ?

Bigg Boss OTT 2 Contestants Net-Worth: एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी इत्यादि की कुल संपत्ति कितनी है ?

Saint Amogh Leela Das, Who Gave Controversial Remarks on Vivekananda, Apologized By Making A Video Viral on the Internet | विवेकानंद पर विवादित टिप्पणी देने वाले संतअमोघ लीला दास ने वीडियो बनाकर मांगी माफी!

Amogh Lila Das Apologized Video Viral

आपकी जानकारी के लिए बता दे की संत अमोघ लीला दास सोशल मीडिया पर लिखा कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था, उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कहा-ये वीडियो है मेरा क्षमा मांगने के लिए..,उन सभी लोगों से, सभी संतों से जिनको आघात पहुंचा है। मेरी वाणी से किसी को भी दुख हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं, मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि मैं कुछ ऐसा बोलूं, जिससे लोगों को दुख हो। ये सिर्फ एक सवाल का जवाब था, जो मैंने किसी के कहने पर दिया था। मुझे नहीं पता था कि मेरा ऐसा कहने से किसी का दिल दुख सकता है। मैं इस बाद का ख्याल रखूंगा कि भविष्य में भी मैं ऐसा कुछ न कहूं, जिससे लोगों का दिल दुखें।

AI Sex Robots: बिस्तर पर आपके पार्टनर की जगह ले लेगा AI सेक्स रोबोट, गूगल के पूर्व कर्मचारी का दावा!

विवेकानंद पर विवादित टिप्पणी देने वाले संतअमोघ लीला दास ने वीडियो बनाकर मांगी माफी!

संत अमोघ लीला दास  द्वारा सोशल मीडिया पर माफी मांगने (Amogh Lila Das Apologized Video) के बाद एक बार फिर भी चर्चा में आ गए है। अब यह देखना होगा कि लोगों ने उन्हें माफ़ करते है या फिर नई ? आपको क्या लगता है ? अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

1 महीने का लगा बैन

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की संत अमोघ लीला दास द्वारा विवेकानंद पर विवादित टिप्पणी देने के बाद इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISCON) ने भी उन पर एक महीने का  प्रतिबंध लगा दिया था। दरअसल उन्होंने अपने बयान में कहा था कि  विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण महंस मछली खाते थे, लेकिन सिद्ध पुरुष कभी किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाता है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी विवाद उठा था, हांकी अब उन्होंने माफी मांग ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here