Home सुर्खियां AI Sex Robots: बिस्तर पर आपके पार्टनर की जगह ले लेगा AI...

AI Sex Robots: बिस्तर पर आपके पार्टनर की जगह ले लेगा AI सेक्स रोबोट, गूगल के पूर्व कर्मचारी का दावा!

नमस्कार दोस्तों, इन दोनों वर्ल्डवाइड एआई VS ह्यूमन्स की एक नई बहस शुरू हो चुकी है, कुछ लोग एक भविष्यवाणी कर रहे हैं कि एआई के आगमन से मानवता के लिए कई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। वे यह कहते हैं कि एआई तकनीक मानवता को नौकरियों से वंचित कर सकती है, जिससे बेरोजगारी और आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। लेकिन अब गूगल कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने एआई से जुड़ा जो दावा किया है वो सुनने के बाद आपके लिए इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल हो जाएगा, शायद ही आपने इसके बारे में कभी सोचा होगा। जी हां दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं AI Sex Robots के बारे में।

हर कपल के जीवन में आती हैं Sex से जुड़ी ये 6 परेशानी

AI Sex Robots Will Replace Your Partner in Bed, Claims Former Google Employee News in Hindi | AI sex robot will get 'extreme pleasure' | बिस्तर पर आपके पार्टनर की जगह ले लेगा AI सेक्स रोबोट, गूगल के पूर्व कर्मचारी का दावा!

बिस्तर पर आपके पार्टनर की जगह ले लेगा AI Sex Robots, गूगल के पूर्व कर्मचारी का दावा!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में बेड पर आपके हुमन सेक्स पार्टनर को भी एक्सचेंज कर देगा, जी हां आपको यह सुनकर हैरानी जरूर होगी, क्योंकि यह दावा है ही कुछ ऐसा। इस कर्मचारी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में एक भविष्यवाणी की है, उनका मानना है कि आने वाले समय में AI Sex Robots इंसानों की लाइफ में इस कदर घुस जाएंगे, की लोग अपने रियल पार्टनर से भी दूर हो जायेगे।

AI सेक्स रोबोट से मिलेगा ‘चरम सुख’?

मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह चर्चा एक इंटरव्यू के दौरान की गई, जिसके सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इंटरव्यू के दौरान बताया गया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एप्पल के विजन प्रो जैसे हैंडसेट का इस्तेमाल करके, वर्चुअल रियलिटी में नकली सेक्स करने की सुविधा प्रदान करेगा। हेडसेट जिन्हे AI BOT द्वारा संचालित किया जाएगा, उससे यूजर अनुभव होगा जैसे की वास्तविक में शारीरिक संबंध बना रहा है। इस लिए कहा जा रहा है की भविष्य में हमें आप वूमेन पार्टनर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इस बात को नकारा नहीं जा सकता की टेक्नोलॉजी काफी तेजी से विकसित हो रही है, काफी संभव है कि आने वाले समय में यह संभव हो सकता है। क्योंकि इस प्रकार के टेक्नोलॉजी पर काफी तेजी से कम किया जा रहा है। सिलिकॉन डोल मार्किट में मौजूद है जिसे अब रोबोट के साथ जोड़ा जा रहा है, जो भविष्य में एक इंसान की तरह ही बर्ताव करेगा। AI Sex Robots के बारे में आपकी क्या राय कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here