नमस्कार दोस्तों, बिजनौर जगत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की देश के दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने आखिरकार ढूंढ लिया है। मुंबई पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में पाया की रतन टाटा को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है।
Ratan Tata Received Death Threats News
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि रतन टाटा को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक ने पुलिस को फ़ोन करके रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा, ऐसा न करने पर उसने चेतावनी दी कि उद्योग जगत के इस दिग्गज का हश्र टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री जैसा ही होगा।
रतन टाटा को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर, 2022 को एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इस धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई, और एक विशेष टीम को रतन टाटा की निजी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि दूसरी टीम कॉल करने वाले युवक की पहचान करने और उसकी लोकेशन ट्रैक करने में लग गई। पुलिस ने बताया कि उन्होंने तकनीकी सहायता और एक दूरसंचार सेवा प्रदाता की मदद से कॉल करने वाले युवक की लोकेशन को ट्रैक किया और उसका पता लगाया।
आरोपी कहा का रहने वाला है ?
रतन टाटा को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक की लोकेशन ट्रैक कर्नाटक की नहीं पाई गई है, युवक पुणे का रहने वाला है। लोकेशन मिलने के बाद मुंबई पुलिस जब पुणे पहुंची तो पुलिस को पता चला कि फोन करने वाला युवक पिछले 5 दिनों से लापता है और उसकी पत्नी ने शहर के भोसरी पुलिस स्टेशन में अपने पति की लापता की शिकायत दर्ज कराई थी।
आरोपी के खिलाफ नहीं की गई कार्रवाई जाने कारण?
जब पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि कॉल करने वाला युवक सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है और जिस फोन से उसने कॉल किया था, उसे बिना बताए किसी के घर से ले लिया। युवक की बीमारी को देखते हुए पुलिस ने कानूनी कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।