Home सुर्खियां PUBG Mobile Game Safeguard: अब केवल इतने घंटे खेल सकेंगे पबजी गेम

PUBG Mobile Game Safeguard: अब केवल इतने घंटे खेल सकेंगे पबजी गेम

विश्व में सबसे अधिक खेले जाने वाली गेम pubg है, जिसे रोज़ना लाखो करोड़ो लोग खेलते है और अपने पूरा दिन इसमें बिता देते है। कई ऐसे गेम लवर है जो खाना खाना भी भूल जाते है और पुरे दिन गेम खेलते है रहते है इसका असर सीधे-सीधे सेहत पर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने फैसला लिया है की पबजी (PUBG) से होने वाले नुकसान पर रोक लगाई जाये। इसके लिए केंद्र सरकार गेम पर सेफ गार्ड (Safe guard) लागू कर रही है।आपको बता दे की यह जानकरी केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अतिरिक्त निदेशक धवल गुप्ता दी है।आगे हम आपको इस फैसले से जुड़ी और भी अधिक जानकारी बताने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

PUBG Mobile June Update 2020: मीस्टरीउस जंगल मोड 1 जून को होगा लांच, जाने ख़ासियत

PUBG Mobile Game Safeguard: now only hours will be able to play pubg game, केंद्र सरकार पबजी गेम पर सेफ गार्ड लागू करेगी, बच्चे एक दिन में इतने घंटे से ज्यादा यह गेम खेल नहीं सकेंगे

धवल गुप्ता ने बताया की बच्चों पर PUBG के बहुत बुरे प्रभाव देखने को मिल रहे है, और कही न कहि आप भी इस बात से वाकिफ होंगे। इसके चलते सरकार ने फैसला लिया है की इस महीने में सरकार पबजी गेम पर सेफ गार्ड लागू कर देगी। इसके बाद से बच्चे 5 घंटे से अधिक गेम नहीं खेल सकते। सबसे खाश बात यह की जब कोई बच्चा अधिक गेम खेलता है तो परिजनों के मोबाइल पर गेम खेलने का ओटीपी जाएगा। अलग-अलग उम्र के  लोगो के लिए अलग-अलग रूल होने वाले है।

PUBG Mobile Lite 0.17.0 बीटा अपडेट हुआ रोल लॉच, जाने नए फीचर के बारे में

क्यों PUBG मोबाइल गेम बंद होनी चाहिए ?

इस पूरे मामले पर हाईकोर्ट के वकील एचसी अरोड़ा ने एक याचिका दायर की जिसमें पब्जी गेम पर रोक लगाने की मांग की गई। वकील ने कोर्ट को बताया था कि यह गेम बच्चों को अपना आधी बनाने लेती है, याचिका में बताया गया है की बच्चे कई कई घंटों तक इस गेम में अपना पेन करते समय बिताते हैं, इसके चलते बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास धीमा पड़ जाता है। बच्चे अपना अधिकतर समय पब जी मोबाइल गेम में बिता कर जिसके चलते सामाजिक रूप से कम ही एक्टिव रह पाते हैं। कुल मिलाकर इस याचिका में पब्जी से होने वाले नुकसान को बताया गया है।

याचिका में यह भी बताया गया है कि पबजी मोबाइल गेम के अंदर खिलाड़ी हथियारों से लैस होते हैं, एक दूसरे पर आक्रमक रूप से हमला करते हैं, इसके चलते बच्चों के बीच में हिंसक प्रवृत्ति बढ़ रही है। कई मामले सामने आए जिसने बच्चे अपने आपको गेम से इमोशनली जोड़ लेते हैं जिसके भयानक नतीजे निकल कर सामने आ सकते हैं। पब्जी गेम खेलने से अब तक कई बच्चों की जान जा चुकी है वकील ने पब्जी गेम की तुलना ब्लू व्हेल गेम से की है। बुकिंग का कहना है कि जिस प्रकार ब्लू व्हेल गेम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है उसी प्रकार पब जी मोबाइल के पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाए। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। 50

PUBG Mobile Season 13: Power Rangers की मिलेगी कैरेक्टर स्कीन, लेटेस्ट अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here