नमस्कार दोस्तों, पैगंबर मोहम्मद विवाद (Prophet Muhammad Controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है, जैसा की आप सभी को मालूम है पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के चलते भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नेता नवीन जिंदल की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी थी। दोनों नेताओं के खिलाफ भारत के कई अलग-अलग राज्यों से FIR भी दर्ज़ कराई गई थी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस फैसले के लिए भारतीय सरकार की जमकर तारीफ की है। शोएब अख्तर ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए यह बात कहि है, तो चलिए जानते है उन्होंने ट्वीट में क्या कुछ लिखा ?
Prophet Muhammad Controversy Latest Update
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ट्वीट करते हुए लिखते है ‘पैगंबर मोहम्मद साहब का सम्मान ही हम लोगों के लिए सबकुछ है। हमारी जीना-मरना और कुछ भी करना सिर्फ और सिर्फ उनके लिए है। हमारे प्यारे पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर कहे गए असम्मानजनक शब्दों की मैं कड़ी निंदा करता हूं। इस शर्मनाक हरकत करने वाले लोगों को सस्पेंड करने के भारतीय सरकार के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। भारतीय सरकार को यह तय करना चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई और इस तरह की चीजें फिर से ना हो।’
#NupurSharma said exactly what Islamic leader #ZakirNaik said. What are your views on this issue ? Comment below !
Watch full video on LawStreet Bharat. Link below 👇🏻https://t.co/QXS3R87z1k@LawstreetJ @NupurSharmaBJP #hindusena #gyanvapimasjidrow #zakirnaikbayan pic.twitter.com/O02bmXGrv1— Lawstreet Journal (@LawstreetJ) June 7, 2022
Islamist Zakir Naik says the same about Aisha's age, which was said by @NupurSharmaBJP. Watch this video where Zakir Naik is quoting Bukhari's Hadith and claims that Aisha was 6 yrs old when she married Prophet. Will the OIC speak against Zakir Naik? 1/2 pic.twitter.com/CPc4r12tJe
— Vivek Bansal (@ivivekbansal) June 6, 2022
पैगंबर मोहम्मद विवाद (Prophet Muhammad Controversy) पर दो पक्ष हो गए है, एक जो की मुस्लिम पक्ष है जो बोल रहा है की नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, वही हिन्दू पक्ष कह रहा है की उन्होंने वही कहा जो उनकी किताब में लिखा हुआ है। वही इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नायक का भी एक वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमे वह वही बात कहते हुए सुने जा सकते है जो बात नूपुर शर्मा ने कहि है। यह एक बेहस का मुद्दा बन चूक है की कौन सही है या फिर नहीं ? इस पुरे विवाद पर आपकी क्या राय अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
The most #Brave lady of this generation I have seen @NupurSharmaBJP ji. What a tight slap against propaganda. #nupursharmabjp #QatarExposed pic.twitter.com/IeJDHO1LwJ
— Shivam Yadav “Sudarshan News” (@SaffronShivam) June 8, 2022