Home सुर्खियां Printing Fake Indian Currency Notes in Bihar Motihari Case | बिहार में...

Printing Fake Indian Currency Notes in Bihar Motihari Case | बिहार में नकली नोटों की छपाई का धंधा, चार गिरफ्तार!

नमस्कार दोस्तों, बिहार से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीते कुछ समय में बिहार में नकली नोटों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है, और ऐसे में दुकानदारों और ग्राहकों को यह देखना बेहद जरूरी हो गया है कि की जेब में रखा हुआ नोट नकली तो नहीं। नकली नोटों की छपाइयो में इजाफा देखने को मिला है, और अब बिहार पुलिस ने नकली नोटों की छपाई करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।  धंधेबाज बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के रहने वाले हैं।

Fake News Fact Check in Hindi | समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह अग्नीपथ योजना के खिलाफ जूठी खबर द्वारा युवाओं को भड़काया

Bihar Crime News Four Arrested In Motihari For Printing Fake Indian Currency Notes Crime News in Hindi | बिहार में नकली नोटों की छपाई का धंधा, चार गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क की आशंका

Printing Fake Indian Currency Notes in Bihar Motihari Case

बिहार पुलिस ने चारों आरोपियों को हर के एक मीट हाउस के समीप  पकड़ा है। पुलिस ने जब चारों आरोपियों की जांच पड़ताल की तो उन्हें धंधेबाजों के पास से आठ लाख के भारतीय जाली नोट मिले, नकली नोट छापने वाली पेंटिंग मशीन, नकली नोट बनाने वाले पेपर का बंडल, एक लैपटॉप, देसी कट्टा और कारतूस मिले है, इन सभी चीजों को पुलिस ने अपने कब्ज़े में लिया है।

बिहार में नकली नोटों की छपाई का धंधा, चार गिरफ्तार!

के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक धंधेबाज पिपरा में साइबर कैफे चलाता था और और उसी साइबरकैफे में नकली नोट छापने की मशीन लगा रखी थी, जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को पता चला यहां से पहले भी कई अपराध की घटनाए सामने आ चुकी है, इन आरोपियों के तालुकात संदिग्ध व्यक्तियों से थे, चारों आरोपी नकली नोट की प्रिंटिंग करने के बाद उन्हें अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया करते थे। दो लाख के असली नोट लेने के बाद पांच लाख का जाली भारतीय नोट उपलब्ध कराता था, बिहार पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जानने का प्रयास कर रही है इस अपराध में और कितने लोग शामिल है ? ताकि इस पुरे ग्रुप को पकड़ा जा सके।

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों में पिपरा थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर का संदीप साहनी, पिपरा के ही बेदिबन मधुबन का राजेश कुमार, शिवहर जिला के परसौनी तैयब गांव का दीपक कुमार व कोठिया का सुबोध कुमार शामिल हैं।सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, छतौनी इंस्पेक्टर नित्यानंद चौहान, तकनीकी शाखा के एसआई मनीष कुमार, पीपराकोठी के मनोज कुमार, अंजन कुमार आदि छापेमारी मारने में शामिल थे। सवाल यह भी खड़ा होता है कि आखिरकार इन लोगों ने मार्केट में कितने नकली नोटों को मार्किट में उतारा है, यह सब जांच के बाद ही सामने आ पायेगा। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here