Home सुर्खियां Fake News Fact Check in Hindi | समाजवादी पार्टी की नेता रचना...

Fake News Fact Check in Hindi | समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह अग्नीपथ योजना के खिलाफ जूठी खबर द्वारा युवाओं को भड़काया

नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अग्नीपथ योजना के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन इस भीड़ को उकसाने का काम Fake News कर रही है। समाजवादी पार्टी अग्निपथ योजना को लेकर जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण उत्पन्न अशांति और अराजकता की आग में घी डालने का काम कर रही है।  झूठ फैलाते हुए गुरुवार 16 जून 2022 की रात समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता रचना सिंह ने एक फैक्ट्री विस्फोट में घायल हुए पीड़ितों की तस्वीरें अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से साझा की, लेकिन इन तस्वीरों को झूठ के साथ अग्नीपथ योजना के साथ जोड़कर शेयर किया गया, लेकिन अब दूध का दूध और पानी का पानी हो चुका है, और सब के सामने सच सामने आ चूका है।

क्या है अग्निपथ योजना | अग्नीपथ स्कीम के फायदे और नुकसान, 4 साल बाद मिलेंगी नौकरी?

समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह अग्नीपथ योजना के खिलाफ जूठी खबर द्वारा युवाओं को भड़काया

 समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता रचना सिंह ने  अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखती हैं ” आर्मी की तैयारी कर रहे युवा से अनुरोध है की आत्महत्या ना करें, सरकार को अपना यह फैसला वापस लेना पड़ेग और सभी युवाओं की जीत होगी, हिम्मत ना हारे हौसला बनाए रखें” इसी के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जो आज की नहीं बल्कि फैक्ट्री विस्फोट में घायल हुए पीड़ितों की है, जिसके साबुत हम आपको आगे बताने वाले है।

क्या है अग्निपथ योजना | अग्नीपथ स्कीम के फायदे और नुकसान, 4 साल बाद मिलेंगी नौकरी?

Fake News Fact Check in Hindi | Samajwadi Party leader Rachna Singh instigated youth by false news against Agneepath scheme | सपा पार्टी की नेता रचना सिंह अग्नीपथ योजना के खिलाफ जूठी खबर द्वारा युवाओं को भड़काया

Fake News Fact Check in Hindi

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुछ युवक खून से लथपथ, त्वचा जली हुई देखे जा सकते है, इन तस्वीरों को साझा करते हुए यह जताने की कोशिश की जा रही है कि सेना के भर्ती अभियान से निराश होने के बाद इन छात्रों ने खुदकुशी का प्रयास किया है। बता दें कि इस विवादित और झूठी खबर को 300 बार रिट्वीट किया जा चुका है। जब सपा नेता रचना सिंह का झूठ पकड़ा गया, तो उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

Fake News Fact Check in Hindi | Samajwadi Party leader Rachna Singh instigated youth by false news against Agneepath scheme | सपा पार्टी की नेता रचना सिंह अग्नीपथ योजना के खिलाफ जूठी खबर द्वारा युवाओं को भड़काया
रचना सिंह द्वारा शेयर की तस्वीरों में से दूसरी तस्वीर

सत्य क्या है?

जांच पड़ताल के बाद सामने आया कि रचना सिंह द्वारा साझा की गई दूसरी तस्वीर पर टाइम स्टैंप ‘2022/6/4 14:44’ लिखा है यानी यह तस्वीर इस साल 4 जून को दोपहर 2:44 बजे ली गई थी। आप की जानकारी बताने की हापुड़ में एक रासायनिक कारखाने में विस्फोट के बाद एक वीडियो सामने आया था, इसी में से इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर झूठ के साथ साझा किया गया। इसी प्रकार इंटरनेट पर अग्नीपथ के विरोध में कई झूठी खबरें वायरल की जा रही है, ताकि देश में अराजकता फैलाई जा सके। आप सभी से अनुरोध है कि व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर आने वाली झूठी खबरों पर विश्वास ना करें। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here